The Lallantop

इंजेक्शन लिए, खून निकाला... हार्दिक ने सुनाई वर्ल्ड कप में लगी चोट से वापसी की ऐसी कहानी!

Hardik Pandya Mumbai Indians के लिए खेलने को तैयार हैं. इससे पहले उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में लगी चोट के बारे में स्टार स्पोर्ट्स से बात की. इस बातचीत में हार्दिक ने बताया कि उन्होंने वापसी के लिए कितनी कड़ी मेहनत की.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक ने बताया कि उन्होंने चोट से वापसी के लिए कितनी मेहनत की (स्क्रीनग्रैब)

हार्दिक पंड्या. लंबे वक्त के बाद क्रिकेट ग्राउंड पर वापसी के लिए तैयार हैं. इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए हार्दिक को वनडे वर्ल्ड कप में चोट लगी थी. बांग्लादेश के खिलाफ़ पुणे में हुए लीग मैच में एक गेंद को पैर से रोकने के चक्कर में हार्दिक चोटिल हो गए थे. उन्हें सहारा देकर बाहर ले जाया गया. और वह फिर वापस नहीं लौट पाए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बाद में वह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए. और मोहम्मद शमी ने टीम में उनकी जगह ली. टूर्नामेंट के बाद पता चला कि हार्दिक की चोट बहुत गंभीर है. वह चार महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे. हार्दिक ने बीती फरवरी में DY पाटिल T20 टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. IPL2024 शुरू होने से पहले हार्दिक ने इस चोट पर बात की है. हार्दिक ने कहा कि उन्होंने इंजेक्शंस लिए. बाद में कहा गया कि वह 25 दिन में ठीक हो जाएंगे. स्टार स्पोर्ट्स पर हार्दिक बोले,

‘मैंने साल भर से ज्यादा वर्ल्ड कप की तैयारी की थी. मैच के दौरान एक अजब चोट लगी. कहा गया कि 25 दिन में ठीक हो जाएगी, और इसके चलते मैं बचा हुआ वर्ल्ड कप नहीं खेल पाता. लेकिन मैंने जोर लगाया. मैंने मैनेजमेंट से कहा कि मैं पांच दिन में वापस आ जाऊंगा. मैंने अपने टखनों में तीन जगह इंजेक्शन लगवाए सूजन के चलते टखनों से खून निकालना पड़ा. मैं वापसी के लिए कुछ भी करने को तैयार था.’

Advertisement

यह भी पढ़ें: BCCI वालों ने सनी पाजी की सुन ली तो रणजी प्लेयर्स की मौज होनी तय है!

पंड्या ने ये भी कहा कि उन्हें पता था कि अगर ज्यादा जोर देंगे तो चोट और बढ़ सकती है. लेकिन वह रुकना नहीं चाहते थे. पंड्या बोले,

'एक वक्त पर मुझे पता था कि अगर मैं जोर देता रहा, तो शायद मैं लंबे वक्त के लिए चोटिल हो सकता हूं. लेकिन मेरे लिए इसके मायने नहीं थे. अगर वहां एक परसेंट भी चांस था कि मैं टीम के साथ हो सकूं, तो मैं ये करूंगा. इसी कोशिशों में चोट बढ़ गई और मुझे तीन महीने लग गए. 10 दिन लगातार पुश करने के बाद मेरा लक्ष्य दौड़ने का था लेकिन मैं चल भी नहीं पा रहा था.'

Advertisement

बता दें कि हार्दिक की जगह आए शमी ने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे फ़ाइनल तक पहुंची. लेकिन वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से मात मिली. टीम इंडिया की इस हार के बाद पिच पर भी बहुत सी बातें हुईं. दी लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ़ बोले,

‘मैं वहां तीन दिन तक था. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने हर दिन पिच देखी. वो पिच के पास बहुत देर तक खड़े रहते. मैंने पिच का रंग बदलते देखा. इनके पास तेज गेंदबाजी है तो इनको स्लो पिच दो. वहां गलती हुई. हंड्रेड परसेंट हुई है. लोग कितना भी कहें कि क्यूरेटर अपना काम करता है. हम कुछ नहीं बोलते, लेकिन यही सच है.’

हार्दिक पर लौटें तो इस सीजन वह फिर से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखेंगे. हार्दिक की दूसरी पारी गुजरात के खिलाफ़ मैच से शुरू होगी. यह मैच 24 मार्च को गुजरात में खेला जाएगा.

वीडियो: रोहित - हार्दिक विवाद पर मुंबई इंडियंस को डेल स्टेन की ये सलाह पसंद आएगी

Advertisement