The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

CWC2022: बांग्लादेश को तो हरा दिया, लेकिन सेमीफाइनल खेल पाएगी टीम इंडिया?

भारत का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से है.

post-main-image
टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट : Twitter)
2022 महिला क्रिकेट विश्वकप के एक महत्वपूर्ण मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 110 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें भी जिंदा रखी हैं. भारत की इस बड़ी जीत में यस्तिका भाटिया और स्नेह राणा ने बड़ी भूमिका निभाई. भाटिया ने 50 रन की पारी खेली. वहीं स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. भाटिया को पचासे के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. स्मृति मांधना और शफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 74 रन जोड़े. मांधना ने 30 और शफाली ने 42 रन की पारी खेली. जबकि तीसरे नंबर पर यस्तिका भाटिया ने दो चौकों की मदद से पचासा जड़ा. निचले क्रम में पूजा वस्त्रकार ने नाबाद 30 रन और स्नेह राणा ने बल्ले से 27 रन का योगदान दिया. टीम इंडिया ने सात विकेट खोकर 229 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश 119 रन ही बना सकी. टीम के लिए लता मंडल ने 24 और सलमा खातून ने 32 रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से स्नेह राणा ने चार विकेट झटके. पूजा वस्त्रकार और झूलन गोस्वानी को दो-दो विकेट मिले. # सेमीफाइनल का गुणा-भाग बता दें कि बांग्लादेश पर बड़ी जीत के बाद भी भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता बहुत साफ़ नहीं है. पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया तीसरे पायदान पर है. टीम ने छह मुकाबले खेले हैं. तीन में जीत और तीन में हार मिली है. इस समय भारत का नेट रनरेट प्लस 0.768 है. टीम को अपने आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ना है. ये मुकाबला 27 मार्च को खेला जाएगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी. आठ अंकों के साथ टीम इंडिया आसानी से अंतिम चार में जगह बना सकती है. हालांकि इससे पहले 24 मार्च को वेस्ट इंडीज़ और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला है. अगर वेस्ट इंडीज़ ये मुकाबला जीत जाती है, तो फिर टीम के आठ अंक हो जाएंगे. हालांकि उनका नेट रनरेट माइनस में है. जीत के बाद इसमें थोड़ा सुधार होगा. और इस केस में भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच 'करो या मरो' जैसा होगा. हर हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी. उधर अंतिम चार की रेस में इंग्लैंड भी है. डिफेंडिंग चैंपियन को पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मुकाबला खेलना है. और ऐसे में लग तो यही रहा है कि हीदर नाइट की टीम अपने बचे हुए दोनों मुकाबले आसानी से जीत लेगी. और अगर ऐसा हुआ तो इंग्लिश टीम आठ अंकों के साथ अंतिम चार में जगह बना लेगी. इंग्लैंड का नेट रनरेट भी प्लस में है. ऐसे में अभी तो अंतिम चार की लड़ाई इंग्लैंड, भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच ही दिख रही है. आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ साउथ अफ्रीका को आगे भारत और वेस्ट इंडीज़ के साथ खेलना है. सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए उन्हें बस एक ही मैच जीतना है. ऐसे में मानकर चलिए कि 24 मार्च को वेस्ट इंडीज़ और साथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले से अंतिम चार की तस्वीर लगभग साफ़ हो जाएगी.