The Lallantop

रोहित-विराट पहले वनडे में सचिन-कैलिस का रिकॉर्ड तोड़कर ही मानेंगे!

India और New Zealand के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले में Rohit Sharma और विराट कोहली के पास Sachin Tendualkar और Jacques Kallis के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. मौजूदा समय में रोहित और विराट जबरदस्त फॉर्म में हैं.

Advertisement
post-main-image
न्यूजीलैंड के खिलाफ एक्शन में होंगे रोहित और विराट (फोटो-PTI)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन वनडे मैचों की शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) एक्शन में होंगे. क्रिकेट फैंस को उम्मीद रहेगी कि ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की तरह न्यूजीलैंड के बॉलर्स की भी धज्जियां उड़ाएं. मौजूदा समय में दोनों प्लेयर जबरदस्त फॉर्म में हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित और विराट शतक जड़ चुके हैं. 11 जनवरी को जब रोहित और विराट मैदान पर उतरेंगे, तो हिटमैन के पास जैक्स कैलिस और किंग कोहली के पास सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. आइए इस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है कैलिस का रिकॉर्ड?

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक्स कैलिस के नाम वनडे में 11,579 रन दर्ज हैं. कैलिस ने ये रन 328 मैचों की 314 इनिंग्स में बनाए थे. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अब तक 279 मैचों की 271 पारियों में 11,516 रन बना चुके हैं. रोहित को कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 64 रन की दरकार है. अगर हिटमैन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 64 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के आठवें क्रिकेटर बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें: ODI में टॉप-3 में बैटिंग क्यों आसान है? कोहली को घेरने वाले मांजरेकर ने दिए तर्क

Advertisement
सचिन के रिकॉर्ड पर होगी विराट की नजर

वनडे में भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन ने कीवी टीम के खिलाफ 42 वनडे मैचों की 41 इनिंग्स में 1750 रन स्कोर किए. इस दौरान सचिन ने 5 शतक और 8 अर्धशतक जड़े. वहीं, विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 मैचों की सभी पारियों में अब तक 1657 रन बना चुके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के अगेंस्ट 6 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं. सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट को 94 रन बनाने की जरूरत है. अगर कोहली 94 रन बनाते हैं, तो वह भारत की तरफ से वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे.

IND vs NZ हेड टू हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें, तो टीम इंडिया कीवियों पर भारी पड़ी है. दोनों देशों के बीच अब तक 120 मुकाबले खेले गए हैं. इन 120 वनडे मैचों में भारत ने 62 जीते और 50 मुकाबले हारे हैं. इस दौरान एक मैच टाई रहा, जबकि 7 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला.

न्यूजीलैंड ने भारत में कभी नहीं जीती वनडे सीरीज

न्यूजीलैंड की पुरुष टीम पहली बार 1988-1989 में भारत दौरे पर वनडे सीरीज खेलने आई थी. उसके बाद से कीवी टीम ने नियमित अंतराल पर भारत का टूर किया है. लेकिन बीते 37 सालों में न्यूजीलैंड की टीम भारत में वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है. भारतीय सरजमीं पर उसे हर बार वनडे सीरीज में मुंह की खानी पड़ी.

Advertisement

वीडियो: आर आश्विन ने बताया क्यों विजय हजारे ट्रॉफी के रोहित शर्मा, विराट कोहली वाले मैच ब्रॉडकास्ट नहीं हुए?

Advertisement