भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा समय में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमें एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर हैं. सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. तीसरा वनडे जीतने वाली टीम के नाम ट्रॉफी होगी. लास्ट वनडे में भारत को केएल राहुल से फिर उम्दा पारी की उम्मीद रहेगी. दूसरे वनडे में उन्होंने मुश्किल हालात में नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए 112 रन बनाए थे. वनडे में नंबर-5 पर बैटिंग करना आसान नहीं होता. इस पोजीशन पर बैटिंग करना टफ माना जाता है. मौजूदा समय में टीम इंडिया में केएल नंबर-5 के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस नंबर पर बैटिंग करते हुए कई बार भारत को संकट से उबारा है. यही कारण है कि हम कोच गौतम गंभीर से केएल राहुल को नंबर 5 पर खिलाने की वकालत कर रहे हैं.
गंभीर क्यों नंबर 5 की जगह केएल राहुल को नहीं दे देते?
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बैटर KL Rahul इन दिनों गजब की फॉर्म में हैं. वह नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए भारत के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाते हैं. पिछले कुछ सालों में देखा जाए, तो केएल राहुल टीम इंडिया की तरफ से इस पोजीशन पर सबसे सफल बैटर रहे हैं.


वनडे में नंबर-5 वह बैटिंग ऑर्डर है, जहां बल्लेबाज पर एक्सट्रा प्रेशर होता है. विकेट बचाकर रखना, तेजी से रन बनाना और दबाव को झेलना. केएल राहुल में ये सारी खूबियां हैं. राजकोट में जब उन्होंने क्रंच सिचुएशन में 112 रन की पारी खेली, तो सुनील गावस्कर गदगद हो गए. उन्होंने केएल राहुल की तुलना राहुल द्रविड़ से की. गावस्कर ने कहा,
वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनके पास क्लास है. टेक्निक है और शॉट्स के लिए पूरी रेंज है. टीम जब मुश्किल हालात में हो तो उन पर भरोसा किया जा सकता है. ठीक वैसे ही जैसे राहुल द्रविड़ पर किया जाता था.
पिछले कुछ सालों में देख जाए, तो केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर में सबसे ज्यादा फेरबदल हुआ. वनडे में वह नंबर-1 से लेकर नंबर-7 तक बैटिंग कर चुके हैं. हालांकि, इस दौरान वह नंबर-5 पर सबसे ज्यादा सफल रहे. उन्होंने नंबर-5 पर 33 इनिंग्स में 3 शतक और 10 अर्धशतक के चलते 1477 रन बनाए हैं. इस पोजीशन पर वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बैटर हैं. नंबर-5 पर युवराज सिंह ने 7 और एमएस धोनी ने 4 शतक जड़े. वही, सुरेश रैना और केएल राहुल के नाम 3-3 शतक दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को भारत में आना पड़ेगा? ICC ने तैयारी कर ली है
भारत की तरफ से किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?भारत की तरफ से वनडे में नंबर-5 पर सबसे ज्यादा 3169 रन एमएस धोनी ने बनाए. उनके अलावा युवराज सिंह ने 3040, राहुल द्रविड़ ने 2455, सुरेश रैना ने 2448, मोहम्मद अजरुद्दीन ने 2108, रवींद्र जडेजा ने 1496 और केएल राहुल ने 1477 रन बनाए हैं. वैसे, वनडे में नंबर-5 पर सबसे ज्यादा रन बनाने का ओवर ऑल रिकॉर्ड देखा जाए, तो यह कीर्तिमान अर्जुन राणातुंगा के नाम है. राणातुंगा ने 4675 रन बनाए हैं. वहीं, स्टीव वॉ ने 4117, साकिब अल हसन ने 4077, एंड्रयू साइमंड्स ने 3473 और इंजमाम उल हक ने भी 3473 रन बनाए. हालांकि, इस दौरान केएल राहुल का औसत और स्ट्राइक रेट दोनों शानदार हैं. नंबर 5 पर राहुल का एवरेज 64.21, जबकि स्ट्राइक रेट भी 99.59 का रहा है.
वनडें में अगर 1 जनवरी 2020 से 14 जनवरी 2026 तक के आंकड़े देखें, तो केएल राहुल नंबर-5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बैटर हैं. उन्होंने 32 पारियों में 1470 रन बनाए हैं. इस दौरान उनसे आगे सिर्फ चरित असलंका और हेनरिक क्लासेन रहे. असलंका ने 67 इनिंग्स में 2619 और क्लासेन ने 35 पारियों 1587 रन स्कोर किए. 18 जनवरी को केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर एक्शन में होंगे. वह इस सीरीज में भारत की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा 141 रन बना चुके हैं. इंदौर में जब वह बैटिंग करने उतरेंगे, तो क्रिकेट फैंस को फिर उनसे शानदार पारी की उम्मीद होगी.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: साइना और पीवी सिंधु कैसे बनीं चैंपियन? पुलेला गोपीचंद ने बताई पूरी कहानी










.webp?width=275)
.webp?width=275)



.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)