The Lallantop

'द्रविड़ की तरह भरोसेमंद हैं', केएल राहुल के मुरीद हुए गावस्कर

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ भारत मैच हार गया. लेकिन, इस मैच के बाद फैंस और दिग्गज खिलाड़ी KL Rahul के मुरीद जरूर हो गए हैं. जब टीम के सभी बल्लेबाज पिच पर संघर्ष कर रहे थे तब केएल राहुल ने टिक कर बल्लेबाजी की और सेंचुरी लगाई.

Advertisement
post-main-image
केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जमाया शतक. (Photo-PTI)

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से करारी हार मिली. भारत मैच हार गया, लेकिन इस मैच के बाद फैंस और दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) के मुरीद जरूर हो गए. जब टीम के सभी बल्लेबाज पिच पर संघर्ष कर रहे थे, तब केएल राहुल ने टिककर बैटिंग की और इस खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली. मुश्किल समय में जिस तरह राहुल ने संयम दिखाया, उसने सबको बहुत प्रभावित किया. इसमें सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी शामिल हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गावस्कर को केएल में दिख रहे द्रविड़

केएल राहुल ने 92 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया. मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने राहुल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,

देखिए, वो हमेशा से ही बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें खेलते देखना हमेशा से ही शानदार अनुभव रहा है. उनके पास हर हुनर ​​है - तकनीक, धैर्य और तरह-तरह के शॉट्स. वो संकटमोचक हैं, बिल्कुल कर्नाटक के राहुल द्रविड़ की तरह. जब भी कोई मुश्किल आती है, आप उन पर भरोसा कर सकते हैं. आपको चैन की सांस आती है, ये जानते हुए कि वो हर स्थिति को संभाल लेंगे.

Advertisement

येे भी पढ़ें : मिचेल ने सिर्फ भारत को नहीं हराया, कोहली का ताज भी छीन लिया!

राहुल के अलावा शुभमन गिल ने 56 रन की पारी खेली. इसके अलावा ज्यादातर खिलाड़ी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. कोहली ने 29 गेंदों में 23 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 17 गेंदों में 8 और रोहित ने 38 गेंदों में 24 रन बनाए. वहीं रविंद्र जडेजा ने 44 गेंदों में 27 रन बनाए. सभी खिलाड़ी संघर्ष करते दिख रहे थे. सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया 250 तक इसलिए पहुंच पाई क्योंकि राहुल ने अहम पारी खेली. उन्होंने कहा,

चाहे ओपनिंग बल्लेबाजी हो या मध्य क्रम में खेलना हो. चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर. आपने देखा कि उन्होंने दबाव वाली स्थिति को कैसे संभाला और टीम को जीत दिलाई. इस बार उन्होंने टीम को कम से कम 40-50 रन ज़्यादा दिलाए हैं, जितना कि अन्यथा नहीं हो पाता. अगर वह जल्दी आउट हो जाते, तो मुझे नहीं लगता कि भारत 240-250 रन भी बना पाता. वे अतिरिक्त 40 रन जीत और हार के बीच का अंतर साबित हो सकते हैं.

Advertisement
राहुल को भा रहा है नंबर पांच

राजकोट वनडे में एक बार फिर साबित हुआ कि राहुल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना सूट कर रहा है. पिछले तीन मैचों में राहुल ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 40, 66 और अब नाबाद 112 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर, उन्होंने इस पोजीशन पर 33 वनडे मैचों में 63 से अधिक के औसत से 1467 रन बनाए हैं. वहीं, नंबर 6 पर बैटिंग करने पर उनके औसत में काफी गिरावट आती है.

वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?

Advertisement