The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई टीम में नहीं है इस स्टार प्लेयर का नाम

शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी.

post-main-image
Indian Cricket Team की फाइल फोटो
BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है. ओपनर शिखर धवन, मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार और ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या टीम इंडिया में वापस आ गए हैं. यह सीरीज 12 मार्च से शुरू होगी. धवन, भुवी और पंड्या चोट से उबर चुके हैं. इन तीनों ने DY पाटिल T20 कप में खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर दी थी. लिमिटेड ओवर्स में कमाल की फॉर्म में चल रहे KL राहुल भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे. उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया था. लिमिटेड ओवर्स में टीम इंडिया के वाइस कैप्टन रोहित शर्मा इस सीरीज में आराम करेंगे. रोहित को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पिंडली में चोट लग गई थी. इसके बाद वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे.

# पंत या राहुल

युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. शॉ के टीम में होने का मतलब है कि ओपनिंग के लिए धवन और राहुल के साथ वह भी रेस में होंगे. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले राहुल के बैकअप के रूप में ऋषभ पंत टीम में शामिल किए गए हैं. देखने वाली बात होगी कि मैनेजमेंट पंत को मौके देता है या फिर राहुल ही विकेटकीपिंग करेंगे. बीते अक्टूबर में पीठ की सर्जरी से गुजरने वाले पंड्या लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. सर्जरी के बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत की मदद भी ली थी. बाद में बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने साफ किया था कि रिहैब के लिए सारे प्लेयर्स को नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) जाना ही होगा. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने पंड्या को NCA जाने के लिए राजी किया था. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से पहले वानखेड़े में टीम के साथ ट्रेनिंग करते भी दिखे थे. फिटनेस वापस पाने के बाद उन्होंने DY पाटिल T20 टूर्नामेंट के जरिए वापसी की. यहां पंड्या ने दो शतक भी जड़े. तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कैप्टन), KL राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और शुभमन गिल.
क्या कोरोना वायरस की वजह से IPL कैंसिल हो जाएगा?