The Lallantop

रोहित, कोहली और द्रविड़ का ये 'त्याग' टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलवा देगा!

तेज़ गेंदबाजों की सहूलियत के लिए सीनियर खिलाड़ी आगे आए.

Advertisement
post-main-image
कोहली, रोहित और द्रविड़ (File)

भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच गई है. टीम ने ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. जहां उनका सामना इंग्लैंड से होगा. ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. विश्व कप में टीम के इस तरह के प्रदर्शन के पीछे फास्ट बोलर्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. लेकिन इन बोलर्स के लिए कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma), कोच राहुल द्रविड़ (rahul dravid) और विराट कोहली (Virat kohli) ने जो त्याग किया है, वो आपका भी दिल जीत लेगा.

Advertisement

अब बोलर्स के लिए ये लोग क्या त्याग कर सकते हैं? ये सवाल आपके भी मन में आ रहा होगा. इन तीनों लोगों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान फास्ट बोलर्स के लिए फ्लाइट में अपनी बिजनेस क्लास की सीट का त्याग किया है. ताकि उन्हें पर्याप्त लेगरूम मिल सके. इससे गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया में लंबी दूरी की ट्रैवल के दौरान आराम करने और अपने आप को ठीक रखने में काफी मदद मिली है.

#Team India के लिए किया त्याग

भारतीय टीम के एक सहयोगी स्टाफ सदस्य ने एडिलेड पहुंचने के बाद इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 

Advertisement

‘टूर्नामेंट से पहले, हमने तय किया था कि तेज गेंदबाजों को मैच के दिन में सबसे ज्यादा आराम देने की जरूरत है, इसलिए उन्हें अपने पैरों को फैलाने की जरूरत है.’

#34,000 किमी का सफर करेगी Team India

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक T20 वर्ल्ड कप में अपना अभियान खत्म करने तक, टीम इंडिया लगभग 34,000 किमी का सफर कर चुकी होगी. और साथ ही तीन अलग-अलग टाइम जोन का अनुभव भी कर चुकी होगी. इस दौरान टीम सर्दी, गर्मी और बारिश सभी मौसम का सामना कर चुकी होगी.

ICC के नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम को चार बिजनेस-क्लास सीटें मिलती हैं. अधिकांश टीमें इन सीट के उपयोग का अधिकार अपने कोच, कप्तान, उप-कप्तान और मैनेजर को देती हैं. लेकिन एक बार जब भारतीय थिंकटैंक को पता चला कि उन्हें हर तीसरे या चौथे दिन यात्रा करने की जरूरत है, तो यह निर्णय लिया गया कि यात्रा के दौरान तेज गेंदबाजों को सबसे अच्छी सीटें मिलेंगी. इसके फैसला उन्होंने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही कर लिया.

Advertisement

टीम इंडिया गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल मैच खेलेगी. सुपर-12 के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे पर जीत के साथ टीम ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.

रोहित शर्मा की चोट भारत को वर्ल्ड कप जीतने से रोक देगी?

Advertisement