The Lallantop

INDIA वर्ल्ड कप जीती तो पापा के आंसू देख कोहली की बेटी को क्या चिंता सताने लगी?

T20 World Cup India: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. पीएम मोदी ने एक्स पर बधाई का वीडियो पोस्ट किया. Anushka Sharma ने भी टीम की जीत पर बताया कि उनकी बेटी को क्या चिंता सताने लगी.

Advertisement
post-main-image
टीम इंडिया दूसरा T20 वर्ल्ड कप जीती (फोटो- AP/PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की तरफ से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने की ढेर सारी बधाइयां दी हैं (PM Modi Congratulates Team India World Cup). उन्होंने देर रात एक पोस्ट में टीम इंडिया के लिए वीडियो मेसेज भी जारी किया. इस बड़ी जीत पर PM के साथ-साथ राजनीति जगत से जुड़े तमाम नेताओं के रिएक्शन भी सामने आए हैं. बॉलीवुड से भी लोग टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

29 जून की रात को PM मोदी ने पोस्ट में लिखा कि हमारी टीम स्टाइल में टी20 विश्व कप घर लाई है! ये मैच ऐतिहासिक था. उन्होंने वीडियो मेसेज में कहा,

टीम इंडिया को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके इस शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व का अनुभव कर रहे हैं. खेल में मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता और देश के लोगों का दिल भी. इतने सारे देशों और टीमों के बीच एक भी मैच ना हारना छोटी उपलब्धि नहीं है.

Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पोस्ट में लिखा,

टी20 विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई. कभी न हार मानने की भावना के साथ टीम ने कठिन परिस्थितियों का सामना किया और पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया. फाइनल मैच में ये एक असाधारण जीत थी. शाबाश टीम इंडिया! हमें तुम पर गर्व है!

गृह मंत्री अमित शाह ने इस पल को राष्ट्र के लिए एक गौरवशाली पल बताया. लिखा,

Advertisement

हमारे खिलाड़ियों ने बेजोड़ टीम भावना और खेल कौशल के साथ पूरे T20 World Cup में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर राष्ट्र गर्व से फूला हुआ है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोस्ट में लिखा,

क्रिकेट कौशल, धैर्य और दृढ़ता के शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई. आज की ये जीत कई उभरते क्रिकेटरों और खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. हमें भारतीय टीम पर गर्व है.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टीम को बधाई दी. लिखा- आंसू बह रहे हैं…

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हार्ट टचिंग पोस्ट में लिखा,

हमारी बेटी ने जब सभी खिलाड़ियों को टीवी पर रोते हुए देखा तो उसे चिंता हो रही थी कि क्या उन्हें गले लगाने के लिए वहां कोई था. हां मेरी बेटी, उन्हें 1.5 अरब लोगों ने गले लगाया ❤️ लेजेंड्री अचीवमेंट!! चैंपियंस बधाई!!

ये भी पढ़ें- T20 World Cup Champions: थैंक्यू रोहित एंड टीम, नई कहानी लिख हमें ये मौका देने के लिए!

बता दें कि 13 सालों के लंबे इंतजार के बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर टीम इंडिया ने अपना दूसरा T20 विश्व कप जीता है.

वीडियो: क्या T20 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने वंदे मातरम के नारे लगाए?

Advertisement