The Lallantop

ऑस्ट्रेलियन दिग्गज की ये बात मान ली जाती तो पाकिस्तान से हार जाता भारत!

भारत-पाकिस्तान मैच में हुआ डेड बॉल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा

Advertisement
post-main-image
फ्री हिट वाली बोल पर बोल्ड हुए थे कोहली (AP)

T20 विश्व कप 2022 (T20 World cup) के महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की. 23 अक्टूबर को खेले गए मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पिछली बार वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया. इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में फ्री हिट पर टीम इंडिया को मिले तीन रन पर खूब विवाद भी हुआ. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर (Mark Taylor) ने इसके नियम में बदलाव की मांग की है.

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए टीम को 16 रन बनाने थे. बोलिंग कर रहे मोहम्मद नवाज ने ओवर चौथी बॉल विराट कोहली की कमर से ऊपर फेंकी. जिसे अंपायर ने नो-बॉल करार दिया. जिसके बाद मिली फ्री हिट पर विराट कोहली बोल्ड हो गए. लेकिन गेंद स्टंप से टकराकर थर्ड मैन की दिशा में चली गई, जिस पर कोहली ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर तीन रन भाग लिए. इस बात को लकर पाकिस्तानी टीम ने आपत्ति जताई, लेकिन अंपायर अपने फैसले पर अडिग रहे. 

Advertisement
#Mark Taylor ने रखी अपनी राय

जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन दिग्गज क्रिकेटर मार्क टेलर ने इस नियम पर सवाल उठाया है. उनके मुताबिक इस नियम से बैटर को अनुचित लाभ मिलता है. उन्होंने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

मुझे लगता है कि अगर गेंद स्टंप से टकराती है तो आप वास्तव में एक अनुचित लाभ प्राप्त कर रहे हैं. सबसे पहले, जैसा कि हमने भारत-पाकिस्तान मैच में देखा, गेंद कहीं भी जा सकती है. दूसरी बात ये कि यदि फील्डिंग करने वाली टीम बल्लेबाज को रन आउट करने की कोशिश कर रही है और बेल्स पहले से ही जमीन पर हैं तो आपको स्टंप को हटाना होगा, जो कि काफी कठिन है.'

Advertisement

मार्क टेलर ने आगे कहा कि बल्लेबाज़ को दो बार फ्री हिट वाली बॉल पर फायदा नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है कि अगर बल्लेबाज बोल्ड हो जाता है या फ्री हिट पर कैच हो जाता है, तो आप नॉट आउट हो जाते हैं. लेकिन गेंद उस समय डेड हो जानी चाहिए, यह उचित होगा. बल्लेबाज़ को फ्री हिट पर आउट नहीं होने का फायदा मिला है, लेकिन उसके बाद दूसरी बार उस चीज से लाभ नहीं उठाना चाहिए.’

#Simon Taufel ने समझाया था नियम

इससे पहले क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन अंपायर में शुमार साइमन टॉफेल ने नियम को बारीकी से समझाया था. साइमन टॉफेल के अनुसार अंपायर का फैसला ICC के नियमों के मुताबिक था. और इसे डेड बॉल नहीं दिया जा सकता था. उन्होंने इस नियम को समझाते हुए कहा,

Advertisement

‘भारत-पाकिस्तान मैच के बाद इस पूरे विवाद के बाद बहुत लोगों ने मुझे मैसेज किया और पूरे मामले को समझाने का अनुरोध भी किया. नियमों के मुताबिक अंपायर का यह फैसला बिल्कुल सही फैसला था. फ्री हिट बॉल पर स्ट्राइकर बैटर बोल्ड आउट नहीं हो सकते हैं, ऐसे में अगर गेंद विकेट से टकरा गई तो डेड बॉल नहीं दी जा सकती है. इसलिए अगर बैटर ने रन लिया है तो वो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.’

अब मार्क टेलर ने जो सलाह दी है अगर वो नियम पहले से क्रिकेट में मौजूद होता, तो शायद भारतीय टीम पाकिस्तान से इस मैच को नहीं जीत पाती. लेकिन फिलहाल ICC के नियम के मुताबिक भारत को मिलने वाला रन एकदम जायज था.

मैच में जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के साथ क्या किया?

Advertisement