विराट कोहली T20 World Cup 2024 में अभी तक नाकाम रहे हैं. तीन पारियों में उनके नाम कुल पांच रन हैं. और इस बात के लिए विराट की खूब आलोचना हो रही है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस मामले में विराट का सपोर्ट किया है.
विराट सालों से... गावस्कर की ऐसी बात, विराट फ़ैन्स खुलकर सपोर्ट करेंगे!
Virat Kohli T20 World Cup 2024 में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. तीन पारियों में उनके नाम कुल पांच रन हैं. लेकिन लेजेंडरी सुनील गावस्कर विराट की फ़ॉर्म पर बोले हैं. क्या बोले हैं दिग्गज क्रिकेटर?

विराट टूर्नामेंट के पहले मैच में सिर्फ़ एक रन बना पाए थे. जबकि दूसरे में उन्होंने चार रन बनाए. और फिर अमेरिका के खिलाफ़ तो खाता ही नहीं खुला. आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ़ विराट तेजी से रन जोड़ने के चक्कर में आउट हुए. जबकि अमेरिका के खिलाफ़ वह ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को छेड़ने के चक्कर में लपके गए.
यह भी पढ़ें: वो विराट-रोहित... बाबर-रिज़वान की ये कैसी तारीफ़ कर गए रमीज़ राजा!
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि तीन छोटे स्कोर्स का मतलब ये नहीं है कि विराट की बैटिंग फ़ॉर्म चली गई. हो सकता है कि वह अच्छी गेंदों पर आउट हुए हों. गावस्कर बोले,
'जब आप तीन छोटे स्कोर्स पर आउट हो जाते हैं, तो इसका अर्थ ये नहीं है कि वह अच्छी बैटिंग नहीं कर रहे. कई बार आपको अच्छी गेंदें मिलती हैं. किसी और दिन, गेंद वाइड या स्लिप के ऊपर से बाउंड्री के लिए जा सकती थी. आज नहीं गई. इसलिए, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हमें विराट में भरोसा दिखाना होगा. भरोसा करना होगा कि वह जल्द ही अच्छा करेंगे.'
गावस्कर यह भी बोले कि विराट ने सालों तक भारत को कई मैच जिताए हैं और अभी भी उनके पास सुपर-8 और नॉकआउट मैचेज़ बचे हुए हैं. गावस्कर बोले,
'किसी भी प्लेयर के लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन मैच जीतना है. खासतौर से अगर आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं तो. उन्होंने सालों से भारत के लिए बहुत अच्छा किया है और बहुत से मैच जिताए हैं. मैं सोचता हूं कि उन्हें ये बात पता है.
हम अभी टूर्नामेंट के शुरुआती हिस्से में हैं. अभी सुपर-8, सेमी फ़ाइनल और फिर उम्मीद है कि फ़ाइनल भी होगा. उन्हें बस धैर्य दिखाते हुए खुद पर यक़ीन रखना होगा, और मैं सोचता हूं कि ये उनमें बहुत सारा है.'
बता दें कि विराट यहां आने से पहले IPL2024 में खेले थे. जहां उनके नाम सबसे ज्यादा रन रहे. कोहली ने 15 पारियों में 741 रन कूटे थे. हालांकि, यही चीज उनके खिलाफ़ जा रही है, ऐसा पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को लगता है. संजय ने इस बारे में अमेरिका के खिलाफ़ हुए मैच से पहले क्रिकइंफ़ो से कहा था,
‘विराट के साथ ये समस्या है कि बीते दो साल में उनके स्ट्राइक रेट पर बहुत बात हुई है. और उन्होंने ये चीज बीते IPL सीज़न में एकदम ही बदल दी. उनका स्ट्राइक रेट 150 पहुंच गया. भले ही बाक़ियों का स्ट्राइक रेट लगभग 200 का था, लेकिन वो अलग ही टॉपिक है.
शायद वह T20 वर्ल्ड कप में इसी माइंडसेट के साथ आए होंगे. लेकिन ऐसी पिचेज़ पर पुराना विराट कोहली ज्यादा बेहतर रहता. इसलिए, मैं सोचता हूं कि किसी को तो उन्हें बोलना होगा कि अपना पुराना वर्जन वापस लाएं और फिर जब पिच फ़्लैट रहे, तो बदल जाएं.’
बता दें कि भारत का न्यू यॉर्क लेग खत्म हो चुका है. फ़्लोरिडा में होने वाले आखिरी लीग मैच के बाद टीम वेस्ट इंडीज़ निकल जाएगी. जहां बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे.
वीडियो: गावस्कर ने की ऐसी तारीफ, विराट के फैन्स खुश हो जाएंगे