The Lallantop

विव रिचर्डस ने पंत को दिया नया नाम, फिर भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर जो कहा, सुनकर मजा आएगा!

T20 World Cup 2024 में IND vs BAN मैच के बाद Sir Vivian Richard इंडियन ड्रेसिंग रूम में आए. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को लेकर बड़ी बात कह दी.

post-main-image
ऋषभ पंत को सर विव रिचर्डस ने दिया नया नाम (फोटो: X/BCCI)

टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में कमाल का क्रिकेट खेल रही है. चाहे वो ग्रुप स्टेज हो या फिर सुपर-8, इंडियन टीम ने हर मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया है. 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैच को इंडियन टीम ने 50 रनों से जीता. मैच में इंडियन टीम की बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग... सब कमाल का रहा. मैच के बाद हमेशा की तरह इस बार भी इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड (Best Fielder Award) दिया गया. इस बार ये अवॉर्ड देने वाले शख्स थे महान क्रिकेटर सर विवियन रिचर्डस (Sir Vivian Richards). उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ में बड़ी बात कही है.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड मिला सूर्यकुमार यादव को. जिसका वीडियो BCCI ने ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सारे प्लेयर्स के सामने फील्डिंग कोच टी दिलीप एक स्पीच देते हैं. जिसके बाद एंट्री होती है सर विव रिचर्डस की. विव रिचर्ड्स ने आते ही सबसे पहले विराट कोहली से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ से हाथ मिलाया. इसके बाद सर रिचर्डस ने सूर्यकुमार यादव को बेस्ट फील्डर का मेडल पहनाया. इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत से भी मुलाकात की. रिचर्डस ने पंत की तारीफ करते हुए उन्हें 'पॉकेट रॉकेट' नाम दिया.

सर विव रिचर्ड्स ने इस दौरान कहा,

“भारतीय टीम जिस अंदाज में क्रिकेट खेल रही हैं, देखकर मजा आ रहा है, मैं इसको काफी एंजॉय कर रहा हूं. अगर वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट को नहीं जीत पाती है, तो मैं टीम इंडिया को सपोर्ट करूंगा. आप सब लोगों को आगे के लिए शुभकामनाएं.”

रोहित-अक्षर भी थे दावेदार

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेस्ट फील्डर की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल भी दावेदार थे. रोहित ने इस मुकाबले में दो कैच लपके थे. जबकि अक्षर ने भी इस मैच में महमुदूल्लाह का शानदार कैच लिया था. लेकिन बाजी मारी आखिरकार सूर्यकुमार यादव ने. जिन्होंने पूरे मैच में बेहतरीन फील्डिंग के साथ-साथ लिटन दास का कमाल का कैच पकड़ा था.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हरा अफगानिस्तान ने लिया अपना बदला, अब बारी टीम इंडिया की है!

बताते चलें कि इंडियन टीम सुपर-8 के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल के काफी करीब पहुंच चुकी है. 24 जून को सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलियन टीम से  होगा. 

वीडियो: टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बनेंगे गौतम गंभीर