The Lallantop

शिवम दुबे की जगह इसे लाओ… फाइनल में किसे खिलाया जाए, लोगों ने बता दिया!

T20 World Cup 2024 Semifinal में इंडिया जीत गई, लेकिन शिवम दुबे एक बार फिर नाकाम रहे. X पर किसी ने फिल्म के डायलॉग लगाकर Shivam Dube को ट्रोल किया. तो किसी ने मीम लगाकर उनकी बैटिंग का मजाक बनाया.

post-main-image
दुबे बैटिंग से इस वर्ल्ड कप में वो कमाल नहीं कर सके जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. (फोटो- PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच (India vs England Semi Final). इंडियन टीम ने पहले बैटिंग की. 171 रन बनाए. ओपनर विराट कोहली सस्ते में आउट हुए. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ पारी को संभाला. पर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई शिवम दुबे (Shivam Dube Batting) की. दुबे का एक और फ़्लॉप शो देख, लोग रिंकू सिंह को याद करने लगे. कई लोगों ने तो फाइनल के लिए उन्हें टीम में शामिल करने की बात भी कर दी.

मैच की पहली पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या आउट हुए. क्रिस जॉर्डन की स्लोअर डिलीवरी पर हार्दिक कैच आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए शिवम दुबे. पहली ही बोल पर दुबे ने विकेटकीपर को सीधा और आसान सा कैच थमा दिया. गोल्डन डक उनके हिस्से आया. इसके साथ ही हिस्से आया क्रिटिसिजम. वो भी जम भर.

X पर एक यूजर ने लिखा,

‘मैं प्रार्थना करता हूं कि शिवम दुबे की पीठ में दर्द हो जाए और रिंकू सिंह वर्ल्ड कप का फाइनल खेलें. रिंकू ये डिजर्व करते हैं.’

एक X यूजर ने लिखा,

‘रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिलना एक गलती हो सकती है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने रिंकू की जगह शिवम दुबे को चुना, ये IPC के अंतर्गत एक क्रिमिनल ऑफेंस है.’

दुबे के बारे में एक और यूजर ने लिखा,

‘आप मुझसे नफरत कर सकते हैं, पर रिंकू की जगह दुबे को वर्ल्ड कप टीम में रखना इस साल का सबसे बड़ा मजाक है.’

दुबे बैटिंग से इस वर्ल्ड कप में वो कमाल नहीं कर सके जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने तीन रन बनाए थे. USA के खिलाफ 31, अफगानिस्तान के खिलाफ 10, बांग्लादेश के खिलाफ 34 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 28 रन की पारियां खेली थीं. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ़ तो खाता ही नहीं खुला.

सेमीफ़ाइनल मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. रोहित ने 57, सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में 47 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद पर 23 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा टॉपली, आर्चर, आदिल रशीद और सैम करन ने एक-एक विकेट लिया.

जवाब में इंग्लैंड वाले 103 रन पर ही सिमट गए. भारत के लिए अक्षर पटेल, कुलदीप यादव ने तीन-तीन, जबकि बुमराह ने दो विकेट लिए. अक्षर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. अब भारतीय टीम फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका से भिड़ेगी. यह मैच 29 जून को खेला जाएगा.

वीडियो: शिवम दुबे के लिए भारतीय फैंस बोले, इंडियन 'क्रिस गेल' को अमेरिका ले जाओ