The Lallantop

रोहित-कोहली को बधाई, द्रविड़ को थैंक्यू... इंडिया के प्लेयर्स को फोन लगा क्या बोले PM मोदी?

T20 World Cup 2024 का ख़िताब जीतने के बाद PM Narendra Modi ने Rohit Sharma, Virat kohli और Rahul Dravid से फ़ोन पर बात की. फिर क्या बताया?

Advertisement
post-main-image
पीएम मोदी ने बातचीत की जानकारी दी है. (फ़ोटो - ट्विटर/@narendramodi)

T20 World Cup 2024 का ख़िताब जीतते हुए इंडियन टीम ने 17 साल का सूखा ख़त्म किया है. Team India के World Champion बनने पर पहले पीएम मोदी ने पूरे देश की तरफ़ से टीम को बधाई दी (PM Modi Congratulates Team India). इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से फ़ोन पर भी बात की है. पीएम मोदी ने ख़ुद X पर पोस्ट कर राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ बातचीत की जानकारी दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से फ़ोन पर बातचीत के बारे में ट्वीट पर लिखा,

"डियर रोहित शर्मा, आप ​​उत्कृष्टता के प्रतीक हैं. आपका एग्रेसिव माइंडसेट, बल्लेबाजी और कप्तानी ने इंडियन टीम को एक नया आयाम दिया है. आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज सुबह आपसे बात करके बहुत ख़ुशी हुई."

Advertisement

विराट कोहली से फ़ोन पर हुई बातचीत के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने लिखा,

"डियर विराट, आपसे बात करके ख़ुशी हुई. फ़ाइनल की पारी की तरह, आपने इंडियन बैटिंग को शानदार तरीक़े से संभाला है. आप खेल के सभी फॉर्मेट में चमके हैं. टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे."

वहीं, पीएम मोदी ने राहुल द्रविड़ से फ़ोन पर हुई बातचीत का भी ज़िक्र किया. लिखा,

Advertisement

"राहुल द्रविड़ की अविश्वसनीय कोचिंग यात्रा ने इंडियन क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है. उनकी अटूट लगन, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही प्रतिभा को निखारने की काबिलियत ने टीम को बदल दिया है. भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है. हमें उन्हें World Cup Trophy उठाते देख ख़ुशी हुई. उन्हें बधाई देकर खुशी हो रही है."

इससे पहले पीएम मोदी ने इंडियन टीम को जीत पर देश की तरफ़ से बधाई दी थी. देर रात टीम इंडिया के लिए एक वीडियो पोस्ट में उन्होंने कहा,

"इस भव्य जीत के लिए सभी देशवासियों की तरफ से Team India को बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके इस शानदार प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप के साथ-साथ देश के लोगों का दिल भी जीता. इतनी सारी टीमों के बीच एक भी मैच ना हारना छोटी उपलब्धि नहीं है."

ये भी पढ़ें - थैंक्यू रोहित एंड टीम, नई कहानी लिख हमें ये मौका देने के लिए!

T20 World Cup 2024 की ट्रॉफी उठाने के बाद इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंटरनेशल T20 क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है. राहुल द्रविड़ का भी हेड कोच का कार्यकाल अब ख़त्म हो चुका है. और अब इंडियन टीम को नया कोच मिलेगा.

वीडियो: IND vs ENG Match: भारत की जीत पर खुश शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की तारीफ में क्या कहा?

Advertisement