भारत और पाकिस्तान. वर्ल्ड क्रिकेट की दो बड़ी टीम्स. इस संडे 9 जून को आमने-सामने होंगी. और इससे पहले इस मैच के ग्राउंड नसाउ स्टेडियम पर बहुत चर्चा हो रही है. इस पिच पर बल्लेबाज बाउंस का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटर्स इसे असुरक्षित करार दे चुके हैं. और इसी के चलते चर्चा थी कि भारत-पाक मैच कहीं और कराया जा सकता है.
भारत-पाकिस्तान मैच का स्टेडियम बदला जाएगा? सच जान लीजिए!
INDvsPAK मैच की तैयारियां लगभग पूरी हैं. संडे, 9 जून को होने वाले इस मैच के स्टेडियम पर एक नई अपडेट आई है. रिपोर्ट्स का दावा है कि इस स्टेडियम की पिच की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है.

भारत ने इस ग्राउंड पर ही अपना पहला मैच खेला था. आयरलैंड के खिलाफ़ हुए इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चोट लग गई. वह बैटिंग छोड़, वापस लौट गए थे. जबकि विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शरीर पर भी गेंदें लगी थीं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका से हारे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की पार्टी कैंसल, 'काले' दिन पर मचा बवाल!
अब इस पिच पर नई अपडेट है. टाइम्स लंदन का दावा है कि आयोजकों ने स्वीकार किया है कि पिच में समस्या है. और वो इसे सुधारने की दिशा में काम कर रहे हैं. आयोजकों ने एक बयान जारी कर इस मामले में कहा,
'T20 inc (आयोजक कमिटी) और ICC ने पाया है कि नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस्तेमाल हुईं पिच अभी तक उस निरंतरता से नहीं खेली हैं, जैसा हम सभी चाहते थे. विश्वस्तरीय ग्राउंड्स टीम बीते दिन हुए मैच के बाद से ही हालात में सुधार और बचे हुए मैचेज़ के लिए बेस्ट पॉसिबल पिच देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.'
रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि पिच का ऐसा बाउंस ट्रैक में मौजूद घास के सेटल ना होने के चलते था. अब पिचेज़ को ड्रेस अप करने के साथ लेवल भी किया जा रहा है. जिससे ये समस्या दूर हो सके. विकेट को रोल करके घास को अंदर की ओर धकेला जा रहा है. जिसके बाद गेंद एक फ़्लैट सरफ़ेस से टकराएगी. और गेम बेहतर होगा.
वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मैच के लिए इस स्टेडियम की सारी टिकट्स बिक चुकी हैं. 30 हजार की क्षमता वाला ये स्टेडियम मैच के दिन पूरी तरह से भरा रहेगा. और इसीलिए इस मैच को कहीं और कराने का फैसला आसान नहीं होगा. भारतीय टीम इस मैदान पर एक मैच जीत चुकी है. उन्होंने आयरलैंड को बड़ी आसानी से मात दी थी. जबकि पाकिस्तान का यहां पर पहला मैच होगा. ये लोग डैलस में अमेरिका से हारकर आ रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब इस पिच पर विवाद हुआ हो. श्रीलंका और साउथ अफ़्रीका मैच के दौरान भी सवाल उठे थे. श्रीलंका की टीम इस मैच में 77 रन पर सिमट गई थी. जवाब में साउथ अफ़्रीका वालों को भी ये चेज़ करने में 16 ओवर्स लग गए थे. ज़िम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ़्लॉवर, भारतीय ऑलराउंडर रहे इरफ़ान पठान और पूर्व इंग्लैंड कैप्टन माइकल वॉन जैसों ने खुलकर इस पिच को खतरनाक बताया था.
वीडियो: ग्राउंड में घुसे फ़ैन्स पर सवाल हुआ, रोहित झल्ला गए