अमेरिका से हारे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की पार्टी कैंसल, 'काले' दिन पर मचा बवाल!
USAvsPAK मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुरी तरह हार गई. इस हार के बाद उनकी एक डिनर पार्टी को कैंसल करना पड़ा. हालांकि, पार्टी कैंसल होने के बावजूद इससे जुड़ा विवाद नहीं थम रहा है.

अमेरिका से हारोगे, तो रिएक्शंस आएंगे. बाबर आज़म की टीम को ये बात अच्छे से पता थी. बेचारे फिर भी हार गए. और अब हारे हैं, तो झेलेंगे ही. पाकिस्तान का पूरा क्रिकेट समाज इस हार से हिल गया है. कई लोगों ने तो इसे पाकिस्तान के लिए काला दिन भी करार दे दिया.
पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया. पूर्व कप्तान यूनुस खान ने कहा है कि पाकिस्तान ने इस मैच में कई टैक्टिकल ब्लंडर किए. NDTV के मुताबिक यूनुस बोले,
'मैं सुपर ओवर में लेफ़्ट आर्म सीमर के खिलाफ ज़मां को स्ट्राइक लेते देखना चाहता था. लेकिन ऐसे बुरे दिन से बस सीखा ही जा सकता है और उम्मीद है कि बाबर आज़म और बाक़ी लड़के बचे हुए हर मैच को करो या मरो की तरह लेंगे.'
यह भी पढ़ें: अमरीका से हारो फिर पैसे... पाकिस्तान की हार की ये वजह सुनी क्या?
यूनुस ने ये भी कहा कि यह हार अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के लोगों के लिए ज्यादा बुरी रही. उन्होंने टीम को दिल खोलकर सपोर्ट किया था. लेकिन टीम जीत नहीं हासिल कर पाई. बात इस कम्यूनिटी की आई, तो पूर्व कप्तान राशिद लतीफ़ की सोशल मीडिया पोस्ट का ज़िक्र जरूरी है.
उन्होंने X पर तस्वीरें डाल PCB को टैग करते हुए लिखा,
'टूर का शेड्यूल एडवांस में कौन, किसे मुहैया करा रहा है. क्या ये पहले से तय किया था? वर्ल्ड कप के दौरान इवेंट्स को हां कौन कर रहा है.'
इन तस्वीरों में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीरों के साथ एक इवेंट के बारे में लिखा था. इसमें लिखा था,
'स्टार्स गाला डिनर. शुक्रवार 7 जून 2024. 7 से 11 बजे रात में. ऑब्सेशन बैंक्वेट हॉल. न्यू यॉर्क. इसमें टिकट्स के लिए एक लिंक भी दिया गया था.'
तस्वीर में ही एक और तस्वीर चस्पा थी, जिसमें ये इवेंट टलने की सूचना लिखी थी. पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने पाकिस्तानी क्रिकेट के भविष्य पर चिंता जताते हुए कहा,
'यह बस एक हार नहीं है. यह हमारे प्लेयर्स की मानसिक मजबूती के दुखद हालात हैं. मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा है लेकिन कहीं ना कहीं मुझे लग रहा है कि हमारे प्लेयर्स ने अमेरिका को हल्के में ले लिया.'
साल 2010 से 2012 तक हेड कोच और सेलेक्टर रहे मोहसिन ने आगे कहा,
'हमें भारत के खिलाफ़ होने वाला मैच हर हाल में जीतना होगा नहीं तो हम सुपर 8 से बाहर हो जाएंगे.'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच, मोहम्मद हफ़ीज़ ने भी टीम की खूब आलोचना की. उन्होंने साफ कहा कि बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान से ओपन कराने का सीधा अर्थ है कि मैनेजमेंट आगे की ओर नहीं बढ़ा. बात मैच की करें तो पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की. 159 रन बनाए. जवाब में अमेरिका भी इस स्कोर तक पहुंचा गया. इसके बाद हुए सुपर ओवर में पाकिस्तान की टीम शुरू से अंत तक बैकफ़ुट पर रही. अमेरिका ने सुपर ओवर के साथ मैच भी जीत लिया.
वीडियो: 'थोड़ा दर्द है', अपनी चोट पर बोले कप्तान रोहित शर्मा