विरेंदर सहवाग ने शाकिब अल हसन पर कॉमेंट किया था. उन्होंने शाकिब पर बात करते हुए कहा था कि उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए. साथ ही सहवाग ने और भी बहुत कुछ कहा था. और अब बांग्लादेशी बल्लेबाज इमरुल काएस ने सहवाग के कॉमेंट्स का जवाब दिया है.
ऐसी हरकतें... इसीलिए सचिन-द्रविड़ जैसा सम्मान नहीं पाते हैं सहवाग
विरेंदर सहवाग ने हाल ही में शाकिब अल हसन पर कुछ कॉमेंट्स किए थे. सहवाग के इस कॉमेंट ने बहुत बवाल मचा रखा है.

बांग्लादेश के पहले दो मैच में नाकाम रहे शाकिब ने नीदरलैंड्स के खिलाफ़ मैच में 64 रन की पारी खेली. अपनी टीम को जीत के साथ सुपर-8 के क़रीब पहुंचाया. और इसी के बाद काएस ने सहवाग को जवाब दिया. काएस ने स्पष्ट कहा कि सहवाग किसी का सम्मान नहीं करते. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, काएस बोले,
'शाकिब एक या दो दिन में शाकिब अल हसन नहीं बन गया. वह नंबर वन ICC ऑलराउंडर हैं. एक बार नहीं, कई बार और हर फ़ॉर्मेट में. उनके जैसे प्लेयर का सम्मान होना चाहिए. सहवाग को तो कभी सम्मान मिला नहीं. इसलिए, उन्हें सम्मान देने या लेने के बारे में शायद कुछ भी नहीं पता है.'
यह भी पढ़ें: विराट सालों से... गावस्कर की ऐसी बात, विराट फ़ैन्स खुलकर सपोर्ट करेंगे!
दरअसल सहवाग कई बार बांग्लादेश पर कॉमेंट कर चुके हैं. 2011 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश को हराने के बाद उन्होंने कहा था,
'जब मैं यहां आया था, प्रेस ने मुझसे बांग्लादेश टीम के बारे में पूछा था. मैंने पहले कहा था कि बांग्लादेश टेस्ट में अच्छी नहीं है, लेकिन वो वनडे में टक्कर दे सकते हैं. लेकिन आज ऐसा भी नहीं हुआ.'
ऐसी तमाम बातें काएस को अभी भी याद हैं. इनका ज़िक्र करते हुए वह बोले,
'यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने बांग्लादेश या हमारे क्रिकेटर्स के बारे में ऐसा कहा हो. वह पहले भी बोल चुके हैं कि बांग्लादेश के पास टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने की क्षमता नहीं है. मुझे नहीं पता कि उनके जैसा दिग्गज बल्लेबाज ऐसे बयान देने से पहले क्या सोचता है. सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे बड़े प्लेयर्स कभी भी दूसरों पर ऐसे कॉमेंट्स नहीं करते. क्योंकि उन्हें पता है कि दूसरे प्लेयर्स को कैसे सम्मान देना है.'
बता दें कि सहवाग ने शाकिब के बारे में क्रिकबज़ पर कहा था,
'उन्हें T20Is नहीं खेलने चाहिए. आप इतने सीनियर प्लेयर हैं, आप पहले कप्तान भी रह चुके हैं. और आपके स्टैट्स ऐसे हैं. शर्म करिए और अनाउंस कर दीजिए कि आप T20 से रिटायर हो रहे हैं. कुछ बोलर्स को मनमर्जी से पीटने में नाकाम रहने के बाद, मैंने खुद ही सेलेक्टर्स से कह दिया था कि मुझे ना चुनें. मुझे लगता है कि उनका वक्त पहले ही जा चुका था.'
बता दें कि नीदरलैंड्स के खिलाफ़ मैच के बाद शाकिब से भी इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी. जवाब में उन्होंने कहा था,
'फ़ील्ड पर कोई प्लेयर कभी भी जवाब देने नहीं उतरता. अगर वह बल्लेबाज है, तो उसका काम बैटिंग करना है. अगर वह बोलर है तो उसका काम अच्छी बोलिंग करना है. विकेट तो बस लक की बात है. अगर वह फ़ील्डर है, तो उसे हर रन बचाते हुए जितने हो सकें कैच लेने चाहिए. यहां असल में किसी को जवाब देने के लिए कुछ नहीं है.'
नीदरलैंड्स के बाद अब बांग्लादेश को नेपाल से खेलना है. संडे को होने वाले इस मैच को जीत, बांग्लादेश सुपर-8 में पहुंच सकता है.
वीडियो: T20 WC 2024 पाकिस्तान की टीम का घर का टिकट कटेगा, डिज़र्व ही नहीं करते!