पाकिस्तान T20 World Cup 2024 के पहले राउंड से ही बाहर हो जाएगा. तमाम दुनिया ये मान रही है. और इन मानने वालों में भारत के पूर्व पेसर श्रीसंत भी शामिल हैं. श्रीसंत का मानना है कि अमेरिका वाले पाकिस्तान को पछाड़ सुपर-8 में पहुंच जाएंगे.'
पाकिस्तान अगले वर्ल्ड कप... भारतीय दिग्गज ने पड़ोसियों को क्या दुआ दे दी!
Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2024 से बाहर हो चुकी है. ऐसा श्रीसंत को लगता है. पूर्व भारतीय पेसर श्रीसंत अभी से पाकिस्तान को अगले वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

श्रीसंत को लगता है कि अमेरिका ये डिज़र्व भी करता है. इससे पहले, बुधवार 12 जून को भारत ने पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा रखते हुए अमेरिका को हरा दिया था. अमेरिका के खिलाफ़ मिली इस जीत के बाद भारत ने सुपर-8 में एंट्री कर ली. जबकि पाकिस्तान अभी भी रेस में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: इनसे ज्यादा बुज़दिल... पाकिस्तानी टीम पर बरसा एक और दिग्गज
अभी पाकिस्तान चाहेगा कि आयरलैंड वाले शुक्रवार को अमेरिका को हरा दें. जिसके बाद पाकिस्तान के लिए चीजें थोड़ी आसान हो जाएंगी. हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने आखिरी ग्रुप स्टेज़ गेम में आयरलैंड को हराना होगा. ऐसा हो गया तो अमेरिका और पाकिस्तान में से बेहतर नेट रनरेट वाली टीम आगे निकल जाएगी. लेकिन अब अमेरिका ने आयरलैंड को हरा दिया, तो पाकिस्तान का सफर यहीं खत्म हो जाएगा.
श्रीसंत को लगता है कि यहां से पाकिस्तान का आगे जाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. ANI के मुताबिक, कॉट एंड बोल्ड प्रोग्राम में श्रीसंत बोले,
'मैं नहीं सोचता कि पाकिस्तान एक रूटीन फ़ॉलो कर रहा है. वह डॉमेस्टिक लीग्स पर फ़ोकस नहीं कर रहे. वसीम अकरम और वक़ार यूनुस जैसे उनके लेजेंड्स भी बोल चुके हैं कि पूरे सिस्टम को सुधार की जरूरत है. जिससे पता चले कि कमी कहां रह रही है. मैं इस पाकिस्तान टीम को बस अगले वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं देता हूं. अगर वह इस पॉजिशन से वापस आ पाते हैं, ये चमत्कार होगा. मुझे नहीं लगता कि ये आसान होगा.'
श्रीसंत ने होस्ट्स अमेरिका की तारीफ़ भी की. उनके मुताबिक अमेरिका अगले राउंड में जाना डिज़र्व करता है. वह बोले,
'T20 वर्ल्ड कप की तमाम चीजों में एक चीज ये भी है कि पेपर पर सारी टीम्स मजबूत दिखती हैं. अगर हम प्लानिंग और एग्जिक्यूशन की बात करते हैं, अमेरिका वाले अपने दो साल की प्लानिंग और एग्जिक्यूशन के चलते आगे निकल गए. उन्होंने बहुत कड़ी मेहनत की है. मैं चाहता हूं कि अमेरिका की टीम टॉप-8 में खेले, क्योंकि ये वहां होना डिजर्व करते हैं.'
अमेरिका ने अपने वर्ल्ड कप की शुरुआत कनाडा को हराकर की थी. फिर इन्होंने अपने दूसरे मैचमें पाकिस्तान को हराया. हालांकि, भारत ने खिलाफ़ ये नहीं चले और टीम इंडिया से हार गई. अब इनका मैच आयरलैंड से होना है. अभी तक की पॉइंट्स टेबल में अमेरिका नंबर दो पर है
वीडियो: शोएब का दावा- भारत के खिलाफ़ मैच से पहले टुकड़ों में बंटा पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम!