T20 सीरीज़ में जीतने का तगड़ा फायदा तो इन प्लेयर्स को मिला है
गेंदबाजों में बुमराह, शमी नहीं, ये प्लेयर है भारत का नंबर वन.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताज़ा टी20 की रैंकिंग जारी की है. टी20 सीरीज़ भारतीय टीम के नाम रही. (फोटो: AP)
ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज़ हारे, लेकिन टी20 में विराट कोहली एंड कंपनी ने शानदार खेल दिखाकर सीरीज़ जीत ली. इस सीरीज़ के खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताज़ा टी20 की रैंकिंग जारी की है. नई रैंकिंग में विराट कोहली से केएल राहुल और राहुल से वाशिंगटन सुंदर को तगड़ा फायदा हुआ है. बल्लेबाज़ों की रैंकिंग: शुरूआत बल्लेबाज़ों से करते हैं. बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में विराट कोहली और केएल राहुल को फायदा मिला है. दोनों ही स्टार्स टॉप 10 में बरकरार हैं. विराट कोहली ने तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में 44.66 के बेहतरीन औसत से 134 रन बनाए. सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम हारी लेकिन विराट कोहली ने शानदार 85 रन बनाए. इसकी मदद से वो रैंकिग में आठवें स्थान पर आ गए हैं. वहीं केएल राहुल जो पहले से ही टॉप-10 में बढ़िया पोज़ीशन में थे. इस सीरीज़ में 81 रनों के साथ तीसरे पायदान पर आ गए हैं. राहुल के 816 बल्लेबाज़ी प़ॉइंट्स हो गए हैं.
विराट और राहुल को फायदा मिला, लेकिन सीरीज़ से बाहर हुए रोहित शर्मा को रैंकिंग में नुकसान हुआ है. रोहित आईसीसी टी20 बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर आ गए हैं. इंडियन ओपनर शिखर धवन इस लिस्ट में 19वें स्थान पर मौजूद हैं. बल्लेबाज़ों की रैंकिग में पहला स्थान डेविड मलान का है, जबकि नंबर दो पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म काबिज़ हैं. गेंदबाज़ों का नंबर: अब बात कर लेते हैं गेंदबाज़ों की. इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में बढ़िया गेंदबाज़ी की वजह से 21 साल के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भारत के टॉप रैंकिंग गेंदबाज़ हैं. वाशिंगटन सुंदर 11वीं रैंक पर हैं. सुंदर ने तीन मैचों में 7.08 की इकॉनोमी रेट से विकेट तो सिर्फ दो चटकाए. लेकिन पावरप्ले में कमाल की गेंदबाज़ी का फायदा उन्हें मिल गया. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर एडम ज़म्पा को भी शानदार गेंदबाज़ी का फायदा मिला है. ज़म्पा दो स्पॉट ऊपर जाकर टॉप 5 गेंदबाज़ों में पहुंच गए हैं. गेंदबाज़ों की रैंकिंग में राशिद खान 736 प़ॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं. वनडे और टी20 सीरीज़ के बाद अब सबकी नज़र बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ पर है. जो कि 17 दिसंबर से एडिलेड से शुरू होगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement