The Lallantop

चलते मैच में साउथ अफ़्रीकी प्लेयर्स से भिड़ गए सूर्या और संजू, फिर अंपायर ने...

भारत ने डरबन T20I में साउथ अफ़्रीका को आसानी से हरा दिया. इस जीत के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया, जब मैदान पर गर्मागर्मी हो गई. संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की विपक्षी प्लेयर्स से बहस हो गई.

Advertisement
post-main-image
चलते मैच में हुई गर्मागर्म बहस (स्क्रीनग्रैब, X)

भारत बनाम साउथ अफ़्रीका पहला T20I मैच. डरबन में हुए इस मैच को भारतीय टीम ने 61 रन से अपने नाम किया. इस जीत में स्टार बैट्समैन संजू सैमसन का बड़ा रोल रहा. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए सेंचुरी जड़ी. इसी मैच के दौरान उनकी साउथ अफ़्रीकी टीम के प्लेयर मार्को येनसन से बहस भी हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बात साउथ अफ़्रीका की बैटिंग के 15वें ओवर की है. रवि बिश्नोई बोलिंग कर रहे थे. दो गेंदें फेंकी जा चुकी थीं. बिश्नोई तीसरी गेंद के साथ तैयार थे. मार्को येनसन के साथ उस वक्त जेराल्ड कोएट्ज़ी बैटिंग कर रहे थे. तभी संजू कुछ कहते हुए आगे आते हैं. और फिर इस बहस में कप्तान सूर्यकुमार भी शामिल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: कोई और होता तो... विराट की फ़ॉर्म पर पॉन्टिंग की बड़ी भविष्यवाणी!

Advertisement

सूर्या और संजू को येनसन और कोएट्ज़ी से बहस करते देख, स्क्वॉयर लेग अंपायर भागकर आते हैं. और बीच-बचाव करते हैं. इस दौरान सूर्या के एक्सप्रेशन देखकर साफ था कि वह किसी बात से खफ़ा हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक येनसन को शायद संजू सैमसन द्वारा पिच से गेंद उठाना पसंद नहीं आया था. जबकि संजू की शिकायत थी कि उन्हें गेंद कैच नहीं करने दी जा रही. मार्को बीच में आ जा रहे हैं.

इसी बात से खफ़ा सूर्या बीच में आए और येनसन से बात की. अंपायर के आने के बाद बहस खत्म हुई. और सूर्या कोएट्ज़ी से कुछ बात करते हुए वापल चले गए. बता दें कि कोएट्ज़ी और सूर्या बीते सीजन तक IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. सूर्या ने इस दौरान ऑनफ़ील्ड अंपायर्स लुबाबालो क्यूमा और स्टीफ़न हैरिस के सामने भी अपना पक्ष रखा. बात मैच की करें तो साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. और उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. संजू ने शुरुआत से ही तेजी से रन जोड़े.

Advertisement

उन्होंने 27 गेंदों में पचासा और फिर 47 गेंदों में शतक जड़ दिया. संजू का ये T20I में लगातार दूसरा शतक था. उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ़ घर में भी सेंचुरी मारी थी. भारत ने डरबन में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 202 रन बनाए. संजू ने इसमें 107 रन का योगदान दिया. यह रन सिर्फ़ 50 गेंदों पर आए.

संजू लगातार दो T20I सेंचुरी मारने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर भी हैं. जवाब में साउथ अफ़्रीका वाले 141 रन ही बना पाए. वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए. और इस बोलिंग के चलते साउथ अफ़्रीका एक बार भी चेज़ करने की हालत में नहीं दिखी.

टीम पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और मैच 61 रन से गंवा दिया. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, भारतीय टीम डरबन में आज तक एक भी T20I नहीं हारी है. मैच के बाद कप्तान सूर्या ने कहा कि उनकी टीम बीते 3-4 साल से इसी तरह का क्रिकेट खेलती आई है. इस जीत से वह बहुत खुश हैं. और संजू ने जैसी कड़ी मेहनत की है अब उन्हें इसका फल भी मिल रहा है. वह हमेशा टीम के लिए खेलते हैं. और हमें ऐसे ही लोगों की जरूरत है. सीरीज़ का अगला मैच संडे, 10 नवंबर को खेला जाएगा.

वीडियो: हार के बाद किसको पड़ी लताड़. New Zealand से सीरीज हारने के बाद Team India की रिव्यु मीटिंग क्या कुछ हुआ ?

Advertisement