The Lallantop

सूर्यकुमार या गिल? पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन पर क्या बोले रोहित शर्मा?

शुभमन और सूर्या हैं रेस में.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा (BCCI/Screengrab)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ शुरू होने जा रही है. चार मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. हर बार की तरह इस टेस्ट मैच से पहले भी इंडियन टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर कयास लगने शुरू हो चुके हैं. और अब इस पर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बात की है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज़ काफी अहम मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलियन टीम फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है. जबकि टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने की तैयारी में है. और टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी.

Advertisement

हालांकि इस बेस्ट इलेवन में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल में से कौन फिट बैठेगा, इसको लेकर सस्पेंस बरक़रार है. और कप्तान रोहित शर्मा से जब इसको लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने भी इसका कोई साफ जवाब नहीं दिया.

# Gill-Surya में किसे मिलेगा मौका?

रोहित शर्मा के मुताबिक दोनों में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में चुना जाएगा, इसको लेकर अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा,

Advertisement

‘शुभमन गिल ने कई बड़े शतक लगाए हैं. वह इस समय बेहतरीन लय में है. वहीं सूर्यकुमार यादव जिस तरह की पारियां खेलते हैं, वह टीम के लिए अलग तरह का योगदान है. हम देख चुके हैं कि सूर्यकुमार यादव क्या कर सकते हैं. दोनों में से किसे प्लेइंग XI में चुनेंगे, इसको लेकर हमने अभी तक कुछ तय नहीं किया है. इसके बारे में हम सोच समझ कर ही फैसला करेंगे.’

# केएस भरत या ईशान किशन?

इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. टेस्ट टीम के रेगुलर विकेटकीपर ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट के बाद क्रिकेट से दूर हैं. ऐसे में केएस भरत या ईशान किशन में से किसी एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,

‘हम ऋषभ पंत को मिस करने वाले हैं. लेकिन हमारे पास उनकी भूमिका निभाने के लिए और भी लोग हैं. हमने अपने प्लान के बारे में टीम से बात की है. और उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज़ के दौरान हम उन योजनाओं को सफल बना पाएंगे.’

Advertisement

केएस भरत की बात की जाए तो उन्होंने अब तक कुल 86 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 37.95 की औसत से 4707 रन हैं. उनका बेस्ट स्कोर 308 रन का रहा है. वहीं ईशान किशन ने 48 फर्स्ट क्लास मुकाबले में कुल 2985 रन बनाए हैं. जिस दौरान उनका औसत 38.76 और बेस्ट स्कोर 273 रन का रहा है. अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी पर अपना भरोसा जताता है.

# पहले दो टेस्ट के लिए इंडियन स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव.

वीडियो: रोहित शर्मा ने मैच के बाद BGT और शुभमन गिल पर क्या कहा?

Advertisement