The Lallantop

फॉर्म में वापसी कर चुके सूर्या आज रोहित का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीसरा टी20 मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए खास है. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्या हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
सूर्यकुमार यादव तीसरे मैच में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. (फोटो- PTI)

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. टीम इंडिया 2-0 से आगे है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एंड कंपनी तीसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. भारत के लिए खुशी की बात है कि सूर्या अपने पुराने रंग में लौट आए हैं. 23 जनवरी को रायपुर में हुए दूसरे मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उस दौरान सूर्या ने 37 गेंदों पर 82 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़े. यह उनकी बैटिंग का कमाल था, जिसके चलते भारत ने 209 रनों का टारगेट 28 बॉल शेष रहते पूरा कर लिया. तीसरा मैच उनके लिए खास होने वाला है. गुवाहाटी में जब सूर्या बैटिंग करने उतरेंगे, तो उनके सामने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड होगा. वह हिटमैन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. चलिए इस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
हिटमैन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सबसे सफल बैटर हैं. उन्होंने 'कीवियों' के खिलाफ 511 रन बनाए हैं, जिनमें 6 हाफ सेंचुरीज शामिल हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अब तक 398 रन बना चुके हैं. उन्हें रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 114 रनों की दरकार है. अगर सूर्या ये रन बना लेते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें: मोहसिन नकवी जो बोले, अगर वो किया तो पाकिस्तान में क्रिकेट खत्म! ICC ने दे दी तगड़ी धमकी

Advertisement
कितने दिनों बाद लगाई फिफ्टी?

सूर्यकुमार यादव काफी समय से टी20 इंटरनेशनल में स्ट्रगल कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन पहली वाली फॉर्म नजर नहीं आई. उन्होंने T20I में 12 अक्तूबर 2024 को आखिरी बार फिफ्टी लगाई थी. वहीं, रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या ने 82 रन बनाए. यह टी20 इंटरनेशनल में 468 दिन बाद उनकी पहली फिफ्टी थी. इस धुआंधार पारी के बाद सूर्या ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए.

सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

गुवाहाटी में टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. न्यूजीलैंड करीब 13 साल से भारत में टी20 सीरीज नहीं जीत पाया है. साल 2012 में कीवियों ने आखिरी बार भारत में टी20 सीरीज जीती थी. तब उसने 2 मैचों की सीरीज में भारत को 1-0 से हराया था. उसके बाद से भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच तीन टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं. इस दौरान उसे हर बार भारत ने हराया. 

वीडियो: यशस्वी जायसवाल का जो ऑफर विराट ने कबूला, रोहित शर्मा ने क्यों ठुकराया?

Advertisement

Advertisement