The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ICC threatens Pakistan with sanctions No bilateral series Asia Cup exclusion PCB Mohsin Naqvi

मोहसिन नकवी जो बोले, अगर वो किया तो पाकिस्तान में क्रिकेट खत्म! ICC ने दे दी तगड़ी धमकी

T20 World Cup 2026 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन Mohsin Naqvi के हालिया बयानों से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) खुश नहीं है. अब ICC ने ऐसी धमकी पाकिस्तान को दी है कि जिसका नतीजा सुनकर मोहसिन नकवी के होश उड़ जाएंगे.

Advertisement
ICC threatens Pakistan with sanctions
(फाइल फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
25 जनवरी 2026 (Updated: 25 जनवरी 2026, 12:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान भी बांग्लादेश की तरह T20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करेगा? इस पर PCB प्रमुख ने कहा कि इसका फैसला पाकिस्तान सरकार को करना है. नकवी ने यह भी कहा कि ICC ने बांग्लादेश के साथ अन्याय किया है. अब खबर आ रही है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) नकवी के हालिया बयानों से खुश नहीं है. 

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा, अगर पाकिस्तान भी इसी राह पर चलता है और टूर्नामेंट में भाग न लेने का फैसला करता है, तो ICC उस पर बैन लगा सकता है. एक सूत्र ने बताया, 

अगर पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने का फैसला करता है, तो ICC कई तरह के बैन लगाएगा. इनमें किसी भी इंटरनेशनल टीम के साथ द्विपक्षीय सीरीज न खेलना, PSL में विदेशी खिलाड़ियों को NOC न देना और एशिया कप में भाग न लेना शामिल है.

यानी अगर पाकिस्तान, T20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करता है और ICC उस पर बैन लगाता है, तो न ही वो किसी देश के साथ द्विपक्षीय (बाइलेटरल) सीरीज खेल पाएगा और न ही एशिया कप में हिस्सा ले पाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी नहीं जारी किया जाएगा.

इससे पहले, मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश का समर्थन करते हुए कहा था कि ICC ने बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया है. द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, नकवी ने कहा कि ICC डबल स्टैंडर्ड नहीं रख सकता. बांग्लादेश को टूर्नामेंट में भाग लेने से नहीं रोका जाना चाहिए. उन्होंने कहा,

बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है. मैंने यही बात ICC की बोर्ड मीटिंग में भी कही थी. आप डबल स्टैंडर्ड नहीं रख सकते, जहां एक देश जब चाहे फैसला ले ले और दूसरा देश कुछ नहीं कर सके. इसलिए हमने ये स्टैंड लिया है कि बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है. उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने से नहीं रोका जाना चाहिए. वह एक बड़े स्टेकहोल्डर हैं. उनके साथ ये अन्याय नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के बाद क्या पाकिस्तान भी होगा T20 वर्ल्ड कप से बाहर?

नकवी से जब ये पूछा गया कि क्या पाकिस्तान भी बांग्लादेश की तरह T20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करेगा? इस पर PCB प्रमुख ने कहा,

वर्ल्ड कप में पार्टि‍सिपेट करने का हमारा रुख पाकिस्तान सरकार के निर्देश पर निर्भर करेगा. प्रधानमंत्री अभी पाकिस्तान में नहीं हैं. जब वो लौंटेंगे तब हम अपना फैसला सुनाएंगे. यह फैसला सरकार को लेना है. हम उन्हें मानते हैं, ICC को नहीं.

PCB ने ICC से बांग्लादेश के लिए एक हाइब्रिड मॉडल पर विचार करने की अपील की है, जिसके तहत पाकिस्तान को अपने सभी T20 वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में खेलने की अनुमति है. पाकिस्तान और भारत T20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में हैं. दोनों टीमों को 15 फरवरी को कोलंबो में भि‍ड़ना है. 

वीडियो: आईसीसी ने बांग्लादेश को टी 20 वर्ल्ड कप से किया बाहर

Advertisement

Advertisement

()