The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Hardik Pandya first indian to score 1500 runs and 100 wickets

1500 रन और 100 विकेट, हार्दिक पंड्या जैसा भारत में कोई ऑलराउंडर नहीं

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ हुए तीसरे T20I में Hardik Pandya 1,500 रन के साथ-साथ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए. उन्होंने यह उपलब्धि Tristan Stubbs के विकेट के साथ पूरी की.

Advertisement
Tristan Stubbs, Hardik Pandya, ind vs sa
हार्दि‍क पंड्या ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 100 विकेट T20I में पूरे किए. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
14 दिसंबर 2025 (Updated: 14 दिसंबर 2025, 12:09 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने धर्मशाला में इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ हुए तीसरे T20I में हार्दि‍क 1,500 रन और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए. उन्होंने यह उपलब्धि ट्र‍िस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) के विकेट के साथ पूरी की. वहीं, 100 विकेट लेने के मामले में वो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बाद तीसरे बॉलर बन गए हैं. अर्शदीप यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने इस साल की शुरुआत में दुबई में ओमान के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था. वहीं, बुमराह ने मौजूदा सीरीज में अपना 100वां T20I विकेट लिया था. उन्होंने कटक में सीरीज के पहले मैच में डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की.

अब तक सिर्फ 4 प्लेयर्स ने किया है ये कारनामा

उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, मलेशिया के वीरनदीप सिंह, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और जिंबाब्वे के सिकंदर रजा ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पुरुषों के T20I में यह कारनामा किया है. महिलाओं के T20I में पाकिस्तान की निदा डार, ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी, युगांडा की जेनेट म्बाबाजी, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज ने भी 1,500 रन और 100 विकेट का दोहरा कारनामा किया है. इस बीच, ​​महिलाओं के T20I में दीप्ति शर्मा एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है.

ये भी पढ़ें : धर्मशाला में बुमराह और अक्षर टीम से बाहर क्यों हो गए?

T20 वर्ल्ड कप में भी अहम होंगे पंड्या

​​हार्दिक की बात करें तो, उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट करके T20I में 100 विकेट का आंकड़ा छुआ. धर्मशाला T20I में सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक ने ऑफ स्टंप के बाहर बैक-ऑफ लेंथ डिलीवरी फेंकी जो स्टब्स से दूर जा रही थी. स्टब्स ने अपने शरीर से दूर शॉट खेला. गेंद बैट का एज लेकर गई. जितेश शर्मा ने स्टंप के पीछे कैच लपक लिया.

हार्दिक प्रोटियाज के खिलाफ सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. कटक में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. उस मैच में भारत ने 101 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी. इस दौरान हार्दिक ने हाफ सेंचुरी लगाने के साथ ही एक विकेट भी चटकाया था. उनकी 25 बॉल्स में तूफानी फिफ्टी और 28 बॉल्स में 59 रनों की पारी ने भारत को बड़ी जीत दिलाई थी. 2026 T20 वर्ल्ड कप में भी भारत अपने टाइटल को डिफेंड करेगा तो हार्दिक इसमें काफी अहम होंगे. 

वीडियो: घायल हार्दिक पांड्या के ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज खेलने पर संदेह

Advertisement

Advertisement

()