The Lallantop

ईशान ने मैच एकतरफा कर दिया, फिर क्यों उनपर भड़के कप्तान सूर्या?

सूर्यकुमार यादव ने भी 23 पारी बाद इस मैच में अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने ईशान किशन के साथ इशान के साथ महज 49 गेंद में 122 रन की साझेदारी की. लेकिन वह ईशान से नाराज हो गए.

Advertisement
post-main-image
ईशान किशन ने सूर्यकुमार यादव ने शतकीय साझेदारी की. (Photo-PTI)

कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई. ईशान जब बल्लेबाजी करने आए, तब टीम का स्कोर दो विकेट पर छह रन था. यहां से ईशान ने ऐसा धमाल मचाया कि कब वह अर्धशतक तक पहुंचे, पता भी नहीं चला. इस कारण भारत ने 209 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. लेकिन, जब ईशान ने इतना कमाल का खेल दिखाया तो फिर सूर्यकुमार यादव उनसे नाराज क्यों थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सूर्या को नहीं मिली थी स्ट्राइक

सूर्यकुमार यादव ने भी 23 पारी बाद इस मैच में अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने ईशान किशन के साथ महज 48 गेंद में 122 रन की साझेदारी की. हालांकि, पावरप्ले में सूर्या स्ट्राइक से दूर ही नजर आए और फैंस को बस ईशान की ही हिटिंग दिखी. बस यही उनकी नाराजगी की वजह भी थी. सूर्या ने मैच के बाद कहा, 

मुझे गुस्सा आ रहा था कि पावरप्ले में ईशान मुझे स्ट्राइक नहीं दे रहे थे. लेकिन, मैं परिस्थितियों को समझने में कामयाब रहा. मैंने नेट में अच्छी बल्लेबाजी की है, अच्छा ब्रेक लिया है और मैच से पहले अच्छा अभ्यास सेशन भी किया है.

Advertisement

सूर्यकुमार ने लेकिन ईशान की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा, 

मुझे नहीं पता कि ईशान ने दोपहर के भोजन में क्या खाया था, लेकिन मैंने कभी किसी को 6 विकेट पर 2 रन के बाद इस तरह बल्लेबाजी करते हुए और पावरप्ले के अंत तक 60 से अधिक [75] रन बनाते हुए नहीं देखा. लेकिन, हम यही चाहते हैं कि हमारे बल्लेबाज खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें.

यह भी पढ़ें- 468 दिन बाद सूर्या का Mr.360 वाला अवतार दिखा! कीवी बॉलर्स रह गए दंग 

Advertisement
गेंदबाजों को भी सराहा 

सूर्यकुमार यादव ने अपने गेंदबाजों को भी काफी सराहा. उन्होंने कहा, 

टीम ने गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन किया. जब उनका स्कोर 110 रन पर 2 विकेट था, तब मुझे लगा था कि स्कोर 230 के आसपास होगा. लेकिन, सभी गेंदबाजों ने अपना योगदान दिया और जिम्मेदारी संभाली. जो सबकुछ हो रहा है मुझे वह बहुत अच्छा लग रहा है. टीम में उत्साह का माहौल है और मैं इसे इसी तरह बनाए रखना चाहता हूं.

भारत ने इसके साथ ही T20I में सबसे बड़े स्कोर का पीछा करने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी की. टीम ने इससे पहले, 2023 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 209 रन बनाए थे.

वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?

Advertisement