468 दिन बाद सूर्या का Mr.360 वाला अवतार दिखा! कीवी बॉलर्स रह गए दंग
टीम इंडिया के कप्तान Suryakumar Yadav ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपनी फॉर्म ढूंढ़ ली. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I में 37 बॉल्स में 82 रन बनाए.
.webp?width=210)
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए 2025 भले ही बहुत साधारण रहा हो. 2026 की शुरुआत उन्होंने दमदार तरीके से कर दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I में सूर्या ने बहुप्रतिक्षित फिफ्टी लगा दी. रायपुर में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए थे. लेकिन, टीम इंडिया ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन (Ishan Kishan) की फिफ्टी के दम पर मैच को 15.2 ओवर में ही खत्म कर दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में भी 2-0 की बढ़त बना ली है.
सूर्या कप्तान बनने के बाद कर रहे थे स्ट्रगलकप्तान बनने के बाद से ही सूर्या का बल्ला कुछ खास नहीं चला है. 2024 से ही उन्होंने T20I में काफी स्ट्रगल किया है. लेकिन, रायपुर में हुए इस मुकाबले में उन्होंने 468 दिनों के बाद पचासा जड़कर टीम मैनेजमेंट की चिंताओं को दूर कर दिया. इससे पहले, आखिरी बार T20I में उन्होंने 12 अक्टूबर 2024 को फिफ्टी लगाई थी. हैदराबाद में हुए उस मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन बनाए थे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 37 बॉल्स में नाबाद 82 रन बनाकर मैच को भारत के नाम कर दिया. इस दौरान उन्हें ईशान किशन का भी पूरा साथ मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 48 बॉल्स में 122 रन जोड़े और मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया.
सूर्या ने दूर किया मैनेजमेंट का टेंशनसूर्या ने पहले T20I में भी 32 रन बनाकर अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए थे. अब इस मैच में नाबाद 82 रन बनाकर उन्होंने इसकी पुष्टि कर दी है. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अब तीन मैच खेलने हैं. ऐसे में सभी चाहेंगे कि भारतीय कप्तान अपनी इसी लय के साथ वर्ल्ड कप में प्रवेश करें. वहीं, न्यूजीलैंड सीरीज से ठीक पहले तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के कारण टीम में बैलेंस की चिंता नज़र आ रही थी. लेकिन, जिस तरह से भारत ने शुरुआती दोनों मैच में दबदबे के साथ जीता है. मैनेजमेंट की ये चिंता भी दूर हो गई होगी.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी और सचिन तेंदुलकर की कैसी थी शुरुआत?

.webp?width=60)

