The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया वालों ने गावस्कर के साथ बुरा किया, छलका दर्द, बोले- 'भारतीय हूं, सिर्फ इसलिए... '

Border Gavaskar Trophy: एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत की ट्रॉफी प्रदान की. उस समय आयोजन स्थल पर गावस्कर भी मौजूद थे. इसके बावजूद उन्हें नजर अंदाज किया गया. अब इस पर विवाद बढ़ा है और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का भी बयान आया है.

Advertisement
post-main-image
सुनील गावस्कर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को 'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी' में ट्रॉफी देने के लिए नहीं बुलाया गया. गावस्कर ने इस बात पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. ये सीरीज उनके और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलन बॉर्डर के नाम पर खेली जाती है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत की ट्रॉफी प्रदान की. उस समय आयोजन स्थल पर गावस्कर भी मौजूद थे. इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया. गावस्कर ने ‘कोड स्पोर्ट्स’ को बताया,

'मुझे निश्चित रूप से प्रेजेंटेशन के लिए वहां मौजूद होने पर अच्छा लगता. आखिरकार ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और ये ऑस्ट्रेलिया और भारत से जुड़ी है. मेरा मतलब है, मैं यहां मैदान पर हूं. मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि ऑस्ट्रेलिया जीता है. उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला, इसलिए वो जीते. ये ठीक है.'

Advertisement

आगे बोले-

'सिर्फ इसलिए कि मैं एक भारतीय हूं… लेकिन मुझे अपने अच्छे दोस्त एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी प्रदान करने में खुशी होती.”

ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली अब टेस्ट में दिखेंगे या नहीं? गौतम गंभीर का जवाब आ गया है

Advertisement
"भारतीय टीम को जीत मिलती तो…"

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बाद में एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि गावस्कर को इस बात की जानकारी थी कि अगर भारतीय टीम को जीत मिलती, तो वो भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को पुरस्कार देते. हालांकि, उन्होंने ये भी माना कि इस मौके पर अगर दोनों खिलाड़ियों को मंच पर बुलाया जाता तो ज्यादा बेहतर होता. CA के प्रवक्ता ने कहा,

"हम मानते हैं कि अगर एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर दोनों को मंच पर आने के लिए कहा जाता, तो ये बेहतर होता."

1996-97 से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाती है. रिपोर्ट है कि इस बार की सीरीज में कई जगहों पर रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी थी. इस मामले में पिछले सप्ताह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 87 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया.

इससे पहले गावस्कर ने टीम इंडिया पर तंज कसा था. स्टार स्पोर्ट्स पर उनके साथ टीम की हार की समीक्षा की जा रही थी. इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि वो इस बारे में बोलने वाले कौन होते हैं. उन्हें तो क्रिकेट का कुछ नहीं आता है. उन्होंने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि वो तो बस टीवी पर बोलने के लिए हैं, उनकी कौन सुनेगा.

वीडियो: रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, आखिरी टेस्ट...

Advertisement