The Lallantop

'पाकिस्तानी नहीं, पोपटवाड़ी टीम है', गावस्कर ने गजब ट्रोल कर दिया

Team India से हार के बाद बौखलाई पाकिस्तानी टीम को पूर्व इंडियन क्र‍िकेटर सुनील गावस्कर ने बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है. उन्होंने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान को कुछ ऐसा कहा है, जिसका मतलब एक बेहद कमजोर टीम होता है.

Advertisement
post-main-image
सुनील गावस्कर ने पाकिस्तानी क्र‍ि‍केट टीम को बुरी तरह से ट्रोल किया. (फोटो-AFP/PTI)

एश‍िया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) से हार के बाद पाकिस्तानी टीम बौखलाई हुई है. इसी बीच, सोशल मीड‍िया पर पूर्व इंडियन क्र‍िकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का एक वीड‍ियो खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें वह पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से ट्रोल करते दिख रहे हैं. टीम इंडिया से हार और फिर नो हैंडशेक से बौखलाई पाकिस्तानी टीम के लिए ये वीड‍ियो उनके जख्मों पर नमक का काम करेगा. इस वीडियो में सुनील गावस्कर पाकिस्तानी टीम को 'पोपटवाड़ी' टीम कहते दिख रहे हैं. मराठी में पोपटवाड़ी का मतलब बेहद कमजोर होता है. गावस्कर ने यह बात पाकिस्तान क्रिकेट के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कही. उन्होंने कहा कि पांच दशक के उनके करियर में यह सबसे कमजोर पाकिस्तानी टीम है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गावस्कर ने जताई निराशा

गावस्कर ने 1971 में टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था. 17 साल के अपने करियर में उन्होंने पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेला. इनमें जावेद मियांदाद, सरफराज नवाज, इमरान खान, जहीर अब्बास जैसे नाम शामिल हैं. जब वह कमेंटेटर बने, तो पाकिस्तानी टीम में वसीम अकरम, इंजमाम-उल-हक, सईद अनवर और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी थे. 76 साल के गावस्कर को पाकिस्तान टीम का स्तर गिरना अच्छा नहीं लग रहा है. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पोस्ट मैच डिस्कशन में गावस्कर ने कहा,

मैं नहीं जानता कि अजय, वीरू या इरफान मुझसे सहमत होंगे या नहीं. मैं 1960 के दशक से पाकिस्तान टीम को देख रहा हूं. मुझे याद है एक बार मैं चर्चगेट स्टेशन से ब्रेबॉर्न स्टेडियम तक दौड़ कर गया था. मैं महान हनीफ मोहम्मद को देखना चाहता था. मैंने पाकिस्तान क्रिकेट को ध्यान से देखा है. लेकिन, आज पहली बार मुझे लगा कि यह पाकिस्तान टीम नहीं है. यह कोई पोपटवाड़ी टीम है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : सुरैश रैना का बड़ा दावा! पाकिस्तान के ख‍िलाफ खेलना नहीं चाहते थे इंडियन प्लेयर्स

बेहद कमजोर नज़र आती है पाकिस्तानी टीम

गावस्कर की बात सही है. भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा अंतर है. 1980 और 1990 के दशक में पाकिस्तान भारत पर हावी था. लेकिन, अब दोनों टीमों के बीच का अंतर स्पष्ट नज़र आता है. भारत ने पिछले कई सालों से पाकिस्तान को बार-बार हर फॉर्मेट में हराया है. 14 सितंबर को टीम इंडिया को मिली जीत, भारत की 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान पर 11वीं जीत थी. पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को 2022 एशिया कप में हराया था. वनडे में पाकिस्तान की आखिरी जीत 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में थी. यह आठ साल पहले हुआ था.

Advertisement
अंतर अब साफ नज़र आता है

रविवार का मैच पाकिस्तान के लिए एक नई शुरुआत हो सकती थी. दोनों टीमों में 22 में से केवल नौ खिलाड़ी पहले भारत-पाकिस्तान मैच खेले थे. लेकिन, नए खिलाड़ियों के आने के बाद भी मैच पूरी तरह से एकतरफा ही रहा. भारत-पाक मैच पहले की तरह अब रोमांचक नहीं होते. वर्तमान पाकिस्तानी टीम को देखकर यही लगता है कि पाकिस्तान को टीम इंडिया पर जीत के लिए अब किसी चमत्कार की ही जरूरत है. दोनों टीम एश‍िया कप में एक बार फिर सुपर-4 में आमने-सामने हो सकती है.

वीडियो: एशिया कप से पहले संजू सैमसन को मिला सुनील गावस्कर का साथ, जानें क्या कहा?

Advertisement