The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Suresh Raina claims Indian Players did not want to play against Pakistan

सुरैश रैना का बड़ा दावा! पाकिस्तान के खि‍लाफ खेलना नहीं चाहते थे इंडियन प्लेयर्स

Asia Cup 2025 के सबसे हाई-वोल्टेज ग्रुप स्टेज मैच का असर लगभग 18 घंटे बाद भी दिख रहा है. अब इस मुकाबले को लेकर पूर्व इंडियन क्र‍िकेटर Suresh Raina ने एक और बड़ा दावा कर दिया है.

Advertisement
Suresh Raina, Suryakumar Yadav, Asia Cup 2025, Ind vs Pak
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एश‍िया कप 2025 में 7 विकेट से रौंदा. (फोटो-AFP/PTI)
pic
सुकांत सौरभ
15 सितंबर 2025 (Updated: 15 सितंबर 2025, 03:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सबसे हाई-वोल्टेज ग्रुप स्टेज मैच का असर लगभग 18 घंटे बाद भी दिख रहा है. इसका कारण सिर्फ ये मुकाबला नहीं है. मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) का पाकिस्तान के ख‍िलाफ स्पष्ट रुख है, जिससे पाकिस्तान टीम और बोर्ड सबको मिर्ची लग गई है. मुकाबले में टीम इंडिया से‍ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स हाथ मिलाने के लिए इंडियन डगआउट की तरफ आए थे. लेकिन, टीम इंडिया से कोई भी प्लेयर हाथ मिलाने बाहर नहीं आया. टीम इंडिया ने इसके साथ ही ये स्पष्ट कर दिया है कि वो भले ही एश‍िया कप में भाग ले रहे हों, लेकिन पाकिस्तान की तरफ वो दोस्ती का हाथ यहां भी नहीं बढ़ाएंगे. अब इस मुकाबले को लेकर पूर्व इंडियन क्र‍िकेटर सुरेश रैना ने एक और बड़ा दावा कर दिया है.

सुरैश रैना ने क्या किया है दावा?

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खि‍लाफ नहीं खेलना चाहता था. उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी केवल ऊपर से मिले निर्देशों का पालन कर रहे थे. स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान रैना ने कहा,

मुझे एक बात पक्का पता है. अगर आप खिलाड़ियों से पूछें, तो उनमें से कोई भी एशिया कप नहीं खेलना चाहता. वे एक तरह से मजबूर हैं क्योंकि बीसीसीआई ने खेलने के लिए हामी भर दी है. मुझे दुख है कि भारत पाकिस्तान के खि‍लाफ खेल रहा है. लेकिन, मैं यह भी कह सकता हूं कि अगर सूर्यकुमार यादव और उनके खिलाड़ियों से उनकी राय पूछी जाती, तो वे मना कर देते. कोई भी खेलना नहीं चाहता था.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया ने हाथ नहीं मिलाया तो ACC के पास शिकायत करने जा पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

कप्तान सूर्या ने जवानों को समर्पित की जीत

वैसे भी यह कोई आम मैच नहीं था. पहलगाम हमले के बाद यह पहली बार था, जब दोनों ही टीमें क्र‍िकेट मैदान पर आमने-सामने थीं. देश में लोगों की भावनाएं उफान पर थीं. ये पहली बार था जब बॉयकॉट की मांगों के बावजूद, खिलाड़ियों को पाकिस्तान से खेलना पड़ा. लेकिन, कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने बॉडी लैंग्वेज से ये स्पष्ट कर दिया कि भले ही वो ये टूर्नामेंट खेल रहे हों, पर इससे पाकिस्तान और भारत के रिश्तों पर कोई अंतर नहीं पड़ने वाला है. कप्तान सूर्या ने मैच के बाद ये जीत पहलगाम हमले के पीड़‍ितों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवानों को समर्प‍ित करके बता दिया कि वो भी देश की भावनाओं को अच्छे से समझते हैं.

टीम इंडिया के इस फैसले का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विरोध किया है. उन्होने इसे लेकर एशि‍यन क्रि‍केट काउंसिल में ऑफिश‍ियल शिकायत भी दर्ज कराई है. इसके साथ ही पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर्स ने भी टीम इंडिया के इस रुख पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, बड़ी बात ये है कि टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतकर सुपर-4 में जगह बना ली है. अगर पाकिस्तानी टीम 17 सितंबर को यूएई को हरा देती है तो वो भी सुपर-4 में पहुंच जाएगी. यानी अब ग्रुप चरण के बाद टीम इंडिया को सुपर-4 में भी पाकिस्तानी टीम के ख‍िलाफ खेलना पड़ सकता है.

वीडियो: Asia Cup में Team India की विस्फोटक शुरुआत, UAE को 9 विकेट से दी मात

Advertisement