The Lallantop

गंभीर को पिच के मुद्दे पर घेर रहे थे एक्सपर्ट्स, गावस्कर ने क्लास लगा दी

कोलकाता टेस्ट में हार के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि उन्हें पिच में कोई खराबी नहीं लगी. उन्होंने सबकुछ बल्लेबाजों पर डाल दिया था. उनका कहना था कि 124 का स्कोर आसानी से चेज हो सकता था.

Advertisement
post-main-image
कोलकाता टेस्ट की पिच के लिए गौतम गंभीर को जिम्मेदार बताया जा रहा है. (Photo-PTI)

साउथ अफ्रीका (South Africa) ने भारत को कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हराया. मैच के दौरान पिच पर काफी चर्चा हुई. हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कहना था कि उन्होंने जिस तरह की टर्निंग पिच मांगी थी उन्हें वही पिच मिली. इसी कारण अनिल कुंबले, चेतेश्वर पुजारा समेत कई लोगों ने गंभीर पर सवाल उठाए हैं. हालांकि दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) पिच के मामले में गंभीर से सहमत हैं. उन्होंने गंभीर को सही बताते हुए कहा कि भारत 124 का दिया लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकता था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भारत की बल्लेबाजी में कमी

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे को बताया कि भारत को कोलकाता की पिच पर किस तरह की बल्लेबाजी करने की जरूरत थी. उन्होंने कहा,

यह कोई तेज़ टर्निंग पिच नहीं थी. यह ऐसी पिच थी जिस पर आपको ऐसे बल्लेबाज़ी करनी थी जैसे आप पांच दिन का टेस्ट खेल रहे हों, न कि कोई 50 ओवर का मैच या टी20 मैच. जहां तीन डॉट बॉल के बाद आप ब्रेक-आउट शॉट खेलने की कोशिश करते हैं. यही समस्या है. भारत के पास जिस तरह का बल्लेबाज़ी क्रम था, उसे देखते हुए 124 रन का लक्ष्य कम से कम पांच विकेट रहते हासिल किया जा सकता था.

Advertisement
गावस्कर पिच को नहीं मानते खराब

कोलकाता टेस्ट में अफ्रीकी स्पिनर साइमन  हार्मर ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए. दोनों पारियों में उनके नाम 4-4 विकेट थे और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. गावस्कर ने साइमन की गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा,

बहुत से लोग पिच के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन अगर आप साइमन हार्मर के ओवर पर गौर करें, तो उनकी कितनी गेंदें टर्न ले रही थीं? वह बहुत अच्छी तरह से मिक्सिंग कर रहे थे. उन्होंने सीधी गेंदें फेंकी और एक-दो गेंदें टर्न भी करवाईं. म गंभीर से पूरी तरह सहमत हूं. इस पिच पर 124 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. इसमें कोई शक नहीं था. मैं गौतम गंभीर से पूरी तरह सहमत हूं कि पिच में कोई खराबी नहीं थी. तीसरे दिन पिच थोड़ी टर्न हुई, यह सामान्य बात है. महाराज की कितनी गेंदें टर्न हुईं? जडेजा या अक्षर की कितनी गेंदें टर्न हुईं?

यह भी पढ़ें- वॉशिंगटन सुंदर के लिए दिनेश कार्तिक को क्यों सता रहा डर? गंभीर को भी दी चेतावनी

Advertisement
गंभीर ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार

मैच के बाद गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे भी पिच को लेकर सवाल किया गया. गंभीर को पिच में कोई खराबी नहीं लगी. उन्होंने सबकुछ बल्लेबाजों पर डाल दिया था. उनका कहना था कि 124 का स्कोर आसानी से चेज हो सकता था. उन्होंने कहा,

मुद्दा यह है कि आपको टर्न खेलना आना चाहिए.हमने यही मांगा,और हमें यही मिला.मुझे लगा कि क्यूरेटर ने बहुत मदद की, और मुझे अब भी लगता है कि विकेट चाहे जैसा भी हो, 124 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था.मुझे लगा कि अगर आप पूरी ताकत से खेलेंगे, और अगर आपका डिफेंस मज़बूत है, अगर आपमें धैर्य है, तो आप निश्चित रूप से रन बना सकते हैं. हो सकता है कि यह विकेट बहुत ज़्यादा आक्रामक न हो जहां आप बड़े शॉट खेल सकें, लेकिन अगर आप पूरी ताकत से खेलेंगे, तो निश्चित रूप से यह एक ऐसा विकेट है जहां आप रन बना सकते हैं.

भारत सीरीज 0-1 से पिछड़ रहा है. सीरीज बचाने के लिए भारत को गुवाहाटी टेस्ट जीतना होगा. यह टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. हालांकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल मैच खेलेंगे या नहीं यह फिलहाल तय नहीं है. वह कोलकाता टेस्ट में गले में परेशानी के चलते मैदान से बाहर चले गए थे.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement