The Lallantop

'जितनी बॉल में ये फिफ्टी...', गावस्कर ने अभ‍िषेक की मौज ले ली

टीम इंडिया के ओपनर Abhishek Sharma ने नागपुर में हुए पहले T20I मैच में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग की. इसे देख Sunil Gavaskar ने उनकी जमकर तारीफ की. साथ ही अपने दिनों को भी याद किया.

Advertisement
post-main-image
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले T20I में अभ‍िषेक शर्मा ने 84 रन बनाए थे. (फोटो-AP)

T20I में दुनिया के नंबर वन बैटर अभ‍िषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की ताबड़तोड़ बैटिंग का जलवा एक बार फिर नागपुर में देखने को मिला. न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले T2OI मुकाबले में अभ‍िषेक ने महज 35 बॉल्स में 84 रन जड़ दिए. इस दौरान अभ‍िषेक ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके दम पर भारतीय टीम ने 238 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और मुकाबले को 48 रनों से अपने नाम कर लिया. अभ‍िषेक की इस पारी पर दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उनकी मौज लेते हुए अपने दिनों को याद किया.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गावस्कर ने अभ‍िषेक को लेकर क्या कहा?

दरअसल, अभि‍षेक ब्रॉडकास्टर्स से बात कर रहे थे. गावस्कर भी वहीं पर मौजूद थे और अभ‍िषेक से बातें कर रहे थे. इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने मजाक करते हुए कहा कि अभ‍िषेक उतनी बॉल्स पर फिफ्टी लगा देते हैं, जितनी उन्हें खाता खोलने के लिए लग जाती थीं. गावस्कर ने मैच के बाद बातचीत के दौरान कहा,

इन्हें उतनी ही बॉल्स फिफ्टी पूरी करने में लगती हैं, जितनी में मैं सिर्फ खाता खोल पाता था. ये हम दोनों में बहुत बड़ा अंतर है.

Advertisement
अभ‍िषेक ने अपनी पारी पर क्या कहा?

अभि‍षेक को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पहले T20I में फिफ्टी लगाने में महज 22 बॉल्स लगीं. इसे लेकर उन्होंने बताया कि वो बस मैच के दौरान इंटेंट के साथ खेलना चाहते थे. साथ ही अभ‍िषेक ने ये भी बताया कि अपनी पारी के दौरान अपनी इंस्टिंक्ट पर भरोसा जता रहे थे. अभि‍षेक ने कहा,

हमारा पहले दिन से ही एक प्लान था और हम बस उसे फॉलो कर रहे हैं. मैंने यह समझ लिया है कि अगर आप सभी बॉल्स पर हिट करना चाहते हैं या 200 के स्ट्राइक रेट से खेलना चाहते हैं, तो आपको इंटेंट दिखाना होगा. सभी टीमों के पास मेरे लिए एक प्लान होता है. यह मेरी तैयारी पर निर्भर करता है. मैं अपनी इंस्टिंक्ट पर भरोसा जताता हूं. मुझे नहीं लगता कि मेरा रोल बहुत रिस्की है. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मेरा कम्फर्ट ज़ोन है. लेकिन मैं पहले छह ओवरों में बड़े शॉट्स खेलने की प्रैक्टिस कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें : क्या बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी करेगा टी20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट?

Advertisement

अपनी बैटिंग शैली पर बात करते हुए अभिषेक ने आगे कहा,

मैं कभी रेंज-हिटिंग नहीं करता. मैं टाइमिंग वाला बैटर हूं, मुझे गेंद को देखना होता है और कंडीशंस के हिसाब से ढलना होता है. इसके लिए, मैं अपने नेट सेशन में प्लान बनाता हूं. मुझे लगता है कि अगर आप अपने बैटिंग वीडियो देखते हैं, तो आपको अंदाज़ा हो जाता है कि बॉलर आपको कहां गेंद फेंक सकता है.

अभ‍िषेक ने रचा इतिहास

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पहले T20I मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया. वह T20I क्रिकेट में 25 या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा 8 बार 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड फिल साल्ट, सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस के नाम दर्ज था. तीनों ने 25 या उससे कम बॉल्स में 7-7 बार 50+ स्कोर बनाया था. 

इस पारी के साथ ही अभ‍िषेक शर्मा ने T20 कर‍ियर में 5000 रन भी पूरे कर लिए. वो इस फॉर्मेट में ये कारनामा करने वाले 131वें प्लेयर हैं. एक चीज जो उन्हें इन 130 प्लेयर्स से अलग बनाती है, वो है उनका स्ट्राइक रेट. किसी ने भी T20 करियर में 172.54 के स्ट्राइक रेट से रन नहीं बनाए हैं. वर्ल्ड नंबर वन बैटर क्यों दुनिया के सबसे खतरनाक बैटर हैं, वो इससे पता चल जाता है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का अगला मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक बार फिर अभ‍िषेक काफी अहम होंगे.

वीडियो: भारत में सूर्यवंशी, तो पड़ोसी देश पाकिस्तान में अभिषेक शर्मा हुए सबसे ज्यादा सर्च

Advertisement