अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज (IND vs AFG) में इंडियन टीम बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है. टीम में जिन भी प्लेयर्स को मौका मिला है, लगभग सबने कमाल का खेल दिखाया है. चाहे यशस्वी जायसवाल हों या फिर शिवम दुबे (Shivam Dubey), सभी ने अपने सेलेक्शन को जस्टिफाई किया है. ऐसे में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन T20I वर्ल्ड कप के लिए इंडियन सेलेक्टर्स के लिए मुसीबत बढ़ाने वाला है. खासकर शिवम दुबे का. ऐसा मानना है दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का.
"शिवम दुबे सच में..."- इस एक्सपर्ट की बात हार्दिक और सेलेक्टर्स की टेंशन बढ़ा देगी!
कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन T20I वर्ल्ड कप इंडियन सेलेक्टर्स के लिए मुसीबत बढ़ाने वाला है. खासकर शिवम दुबे का. ऐसा मानना है दिग्गज क्रिकेटर Sunil Gavaskar का.
.webp?width=360)

हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद शिवम दुबे को अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज में मौका मिला. जिसका शिवम ने पूरा फायदा उठाया. उनके इस प्रदर्शन से सुनील गावस्कर काफी प्रभावित नजर आए. उन्होंने क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा,
‘शिवम दुबे ने इंडियन थिंक टैंक को सिरदर्द दे दिया है. वो जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में हार्दिक अगर फिट होकर वापसी भी करते हैं, तो भी दुबे वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत रखेंगे. अगर कोई खिलाड़ी इस तरह का प्रदर्शन करता है, तो उसे बाहर बैठाना काफी मुश्किल है.’
ये भी पढ़ें: 34 बॉल में 68 रन मारकर यशस्वी जायसवाल बोले, "जब भी विराट भैया के साथ...."
गावस्कर ने आगे कहा,
‘पिछले दो मैच में दुबे ने जैसा खेल दिखाया है, उसे देख लगता है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. टीम मैनेजमेंट से लेकर प्लेयर्स तक, हर किसी ने उनके प्रदर्शन की तारीफ की है. वो अब किसी भी प्लेयर को कॉपी करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. वो हर मैच को अपने तरीके से खेल रहे हैं. और वो लगातार दिखा रहे हैं कि वो टीम के लिए क्या कर सकते हैं.’
बताते चलें कि पहले T20 मैच में शिवम दुबे ने 60 रन बनाए थे. 40 गेंदों में. इस पारी में दुबे ने पांच चौके और दो छक्के लगाए थे. साथ ही एक विकेट भी लिया था. जबकि वो दूसरे T20 में अलग ही फॉर्म में दिखे. दुबे ने 32 गेंदों पर 63 रन पीट डाले. पांच चौके और चार शानदार छक्के. 3 ओवर बॉलिंग भी की. जिसमें एक विकेट चटकाया. यानी शिवम दुबे ने दोनों मैच में अपनी ऑलराउंड एबिलिटी दिखाई है. अब देखना होगा कि क्या आगे भी वो अपनी इस फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं.
वीडियो: रोहित ने लगातार जीरो पर आउट होकर भी बड़ा नाम कमा लिया, धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली











.webp)



.webp)


