The Lallantop

विराट कोहली का बचाव करते हुए गावस्कर ने लगाई रोहित शर्मा की क्लास!

सिर्फ कोहली पर सवाल क्यों?

post-main-image
रोहित आए गावस्कर के निशाने पर (PTI)

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma). इस साल दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का बल्ला लगातार शांत रहा है. दोनों के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट तो छोड़िए, IPL में भी कायदे से रन नहीं निकले हैं. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर कई सवाल उठ रहे हैं. हालांकि इन सवालों का ज्यादा ताप विराट कोहली को झेलना पड़ रहा है.

कोहली की फॉर्म को लेकर इस समय सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. फ़ैन्स से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक, सभी कोहली की फॉर्म पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. कपिल देव, विरेंदर सहवाग वेंकटेश प्रसाद और अजय जडेजा जैसे दिग्गज सीधे तौर पर कोहली को ड्रॉप करने की बात कर रहे हैं. और इन सबके बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर कोहली के बचाव में उतर आए हैं. उन्होंने कोहली को डिफेंड करते हुए टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल खड़े किए हैं.

रोहित पर उठाए सवाल

गावस्कर ने रोहित को लेकर कहा कि जब वो रन नहीं बनाते, तो इसे लेकर कोई बात नहीं करता है. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए गावस्कर ने कहा,

‘मुझे समझ में नहीं आता जब रोहित शर्मा रन नहीं बनाते हैं. तो कोई इसके बारे में बात क्यों नहीं करता है. जब अन्य बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं, तो कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है. फॉर्म टेम्परेरी है और क्लास परमानेंट है, लेकिन आप सिर्फ फॉर्म की बात कर रहे हैं. अभी जिस तरह टीम खेल रही है, वहां आप कुछ बार फेल हो सकते हैं.’

वर्ल्ड कप बहुत दूर

मौजूदा फॉर्म को देखते हुए विराट कोहली का T20I वर्ल्ड कप टीम में चुना जाना भी मुश्किल लग रहा है. लेकिन गावस्कर का कहना है कि अभी इसमें काफी वक्त है. गावस्कर ने आगे कहा,

‘वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करने में अभी दो महीने हैं, ऐसे में सेलेक्शन कमिटी आपके पास है. और टीम अनाउंस करने से पहले सभी चीज़ों को परखा जाएगा. अभी से इसके बारे में बात करना ठीक नहीं है, थोड़ा समय देना चाहिए.’

फॉर्म में नहीं हैं विराट

हाल में कोहली की फॉर्म को लेकर कपिल देव ने सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि सिर्फ हमें खिलाड़ियों के नाम से नहीं जाना चाहिए, बल्कि फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए. कुछ अन्य पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इस मसले पर लगभग यही बातें की थीं. लेकिन पहले कैप्टन रोहित शर्मा और अब गावस्कर कोहली के सपोर्ट में आ चुके हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इन चर्चाओं पर थोड़ा विराम लगेगा.

क्रिकेट का वो किस्सा जिसने मुलर का करियर खत्म कर दिया