The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • hardik Pandya jasprit Bumrah likely to skip South africa ODI with T20 World Cup approaching

साउथ अफ्रीका के खि‍लाफ वनडे सीरीज में नहीं होंगे बुमराह-पंड्या?

हार्दिक को सितंबर में दुबई में एशिया कप टी20 के दौरान जांघ में चोट लगी थी और वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे.

Advertisement
hardik pandya, cricket news, jasprit bumrah
हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह टी20 का नियमित हिस्सा हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
19 नवंबर 2025 (Updated: 19 नवंबर 2025, 09:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसके बाद, दोनों देशों के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है. खबर है कि दोनों प्लेेेेयर्स टी20 वर्ल्ड कप से पहले केवल उसी फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहते हैं.

हार्दिक पंड्या को लगी हुई है चोट

हार्दिक को सितंबर में दुबई में एशिया कप टी20 के दौरान जांघ में चोट लगी थी और वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे. वह फिलहाल रिकवरी मोड में हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर एक न्यूज एजेंसी को बताया,  

हार्दिक इस समय अपनी जांघ की चोट से उबर रहे हैं. वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी खेल में वापसी के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं. फिलहाल जांघ की चोट से वापसी के बाद उन्हें धीरे-धीरे अपना वर्कलोड बढ़ाने की जरूरत है और सीधे 50 ओवर के मैच खेलना जोखिम भरा होगा. टी20 वर्ल्ड कप तक बीसीसीआई की मेडिकल टीम की सलाह पर हार्दिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

सैयद मुश्ताक से वापसी करेंगे हार्दिक पंड्या

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हार्दिक पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए अपनी मैच फिटनेस साबित करेंगे और उसके बाद मुंबई इंडियंंस का यह कप्तान साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन वनडे मैच होने हैं, लेकिन टी20 विश्व कप तक 50 ओवर के क्रिकेट की ज्यादा अहमियत नहीं है. अगले आईपीएल के बाद सीनियर खिलाड़ियों का ध्यान 2027 के वनडे वर्ल्ड कप साइकिल पर  होगा.

यह भी पढ़ें-  डेढ़ लाख की आबादी वाला ये देश भी फीफा वर्ल्ड कप में पहुंच गया! 

वनडे सीरीज का शेड्यूल

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो जाएगी. इसके बाद दोनों टीमों को रायपुर जाना होगा और आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में आकर्षण के मुख्य केंद्र रहेंगे. दोनों को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते हुए देखा गया था और सिडनी में दोनों ही बैटर्स का बल्ला चला था. फैन्स को उम्मीद है कि दोनों दिग्गज एक बार फिर से कुछ उसी तरह का धमाल करेंगे. 

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?

Advertisement

Advertisement

()