The Lallantop
Advertisement

वैभव सूर्यवंशी का ऐसा डर! बचने को मुंबई के बॉलर्स ने मिलकर बनाया था प्लान, अब पता लगा

IPL 2025 : Mumbai Indians ने 1 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में Rajasthan Royals को 100 रनों से हरा दिया. अपने पिछले मैच में शतक जड़ने वाले युवा सनसनी Vaibhav Suryavanshi इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए.

Advertisement
vaibhav suryavanshi deepak chahar mumbai indians
दीपक चाहर ने वैभव सूर्यवंशी को आउट करने की रणनीति बताई है. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
2 मई 2025 (Updated: 2 मई 2025, 02:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 1 मई को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) खाता नहीं खोल पाए. मुंबई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने उन्हें डक पर आउट कर दिया. इससे पहले गुजरात के खिलाफ मैच में सूर्यवंशी ने धमाकेदार शतक जड़ा था. मैच के बाद दीपक चाहर ने बताया कि मुंबई ने उनको आउट करने के लिए खास प्लानिंग की थी.

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दीपक चाहर ने अपने गेमप्लान पर बात की. उन्होंने कहा, 

गुजरात के खिलाफ उसने (वैभव) शानदार पारी खेली. हर बैटर का एक पैटर्न होता है. कहीं वह मजबूत होता है, तो उसकी कुछ कमजोरी भी होती है. इसलिए एक बॉलिंग यूनिट के तौर पर हम हर बैटर के लिए योजना बनाते हैं. कभी-कभी यह योजना काम कर जाती है. कभी नहीं करती है. आज के मैच में हम भाग्यशाली थे. वैभव के खिलाफ हमारी योजना काम कर गई.

इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी के जल्दी आउट होने के बाद राजस्थान की टीम ने मुंबई की बॉलिंग के आगे सरेंडर कर दिया. 218 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पूरी टीम 117 रनों पर ऑल आउट हो गई. और 100 रनों से मुकाबला गंवा दिया. इस मैच में मिली हार के बाद राजस्थान की टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. सीएसके के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है.

मैच के बाद RR के स्टैंडबाय कप्तान रियान पराग ने इस हार पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 

हमें MI के खेलने के तरीके को श्रेय देना होगा. जिस तरह से उन्होंने गेम को आगे बढ़ाया. लगातार 10 रन प्रति ओवर का रन रेट बनाए रखा. और आखिरी के ओवर्स में तेजी से रन बटोरे. जहां तक हमारी बैटिंग का सवाल है. यह हमारा दिन नहीं था. हम कुछ चीजें और बेहतर कर सकते थे.

ये भी पढ़ें - अफरीदी ने धवन को चाय का न्यौता दिया था, फैन्स ने पिटाई का पुराना वीडिया डाल मजे ले लिए

रियान पराग ने बताया कि उनकी टीम ने बहुत सारी गलतियां की हैं. जिसके चलते कुछ बेहद करीबी मुकाबले में उनको हार मिली है. उन्होंने आगे बताया कि बाकी बचे मैचों में वो टीम से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: IPL में वैभव सूर्यवंशी ने तोड़े रिकार्ड्स, लोग जाति से आगे ही नहीं बढ़ पाए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement