The Lallantop

महिला वर्ल्ड कप : साउथ अफ्रीका टॉप 2 में, बारिश बिगाड़ने वाली थी खेल, डीएलएस ने बचा लिया

वीमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के बाद अब साउथ अफ्रीका ने भी अपना चौथा मुकाबला जीत लिया है. कप्तान Laura Wolvaardt और Tazmin Brits ने पचासा जड़कर 10 विकेट से श्रीलंका को रौंद दिया. इस जीत के साथ अब उनकी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की है.

Advertisement
post-main-image
लॉरा वोलवॉर्ट और तजमिन ब्र‍िट्स दोनों ने पचासा जड़कर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई. (फोटो-AP)

साउथ अफ्रीकी टीम वीमेंस वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में महज 67 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने उन्हें 10 विकेट से रौंद दिया. लेकिन, इसके बाद से साउथ अफ्रीकी टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. अब 5 मुकाबलों में टीम ने चौथी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल के टॉप 2 में जगह बना ली है. साथ ही श्रीलंका को बारिश से प्रभावित मैच में 10 विकेट से रौंदकर उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. कोलंबो में हुए इस मुकाबले में बारिश ने खेल बिगाड़ने की लगभग तैयारी कर ली थी, लेकिन अंत में 20 ओवर के हुए मैच में साउथ अफ्रीका ने डीएलएस मेथड से जीत दर्ज की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
वोलवॉर्ट-ब्र‍िट्स ने एकतरफा किया मैच

साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान लॉरा वोलवाॅर्ट और तजमिन ब्रिट्स ने 125 रनों की नाबाद पार्टनरश‍िप कर जीत दर्ज की. इससे पहले, श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 105 रन बनाए थे. इस दौरान विष्मी गुणरत्ने 34 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं. साउथ अफ्रीका को डीएलएस मेथड से जीत के लिए 121 रनों का टारगेट मिला था. साउथ अफ्रीका ने महज 14.5 ओवर में इसे हासिल कर लिया. इस दौरान कप्तान वोलवार्ट ने 47 बॉल्स पर 8 चौकों की मदद से 60 रन बनाए, जबकि ब्रिट्स ने 42 बॉल्स में 4 चौके और दो छक्कों के दम पर 55 रन जड़े.

Advertisement

ये भी पढ़ें : महिला वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, हीली-लिचफील्ड ने बांग्लादेश की कुटाई कर सबको डरा दिया है

श्रीलंका अब तक नहीं जीता कोई मैच

श्रीलंका को अब भी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतजार है. उसने 6 बॉलर्स से बॉलिंग कराई, लेकिन वोलवॉर्ट और ब्रिट्स ने बिना किसी परेशानी के 31 गेंद रहते दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी. इससे पहले, श्रीलंकाई पारी के 12वें ओवर के बाद बारिश से खेल रुक गया था तब उनका स्कोर दो विकेट पर 46 रन था. मैच पांच घंटे से भी ज्यादा समय बाद दोबारा शुरू हुआ. गुणरत्ने 12 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गई थीं, लेकिन उन्होंने मैदान पर वापसी की और श्रीलंका के लिए टॉप स्कोरर रहीं. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको मलाबा सबसे सफल बॉलर रहीं. उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

5 घंटे तक रुका रहा था खेल

मौजूदा टूर्नामेंट में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में कई दफा बारिश के कारण बाधा हुई है और 17 अक्टूबर को भी ऐसा ही हुआ. खेल पांच घंटे से ज्यादा समय तक रुका रहा. जब बारिश रूक गई तो अंपायरों ने मैदान में गड्ढों और कीचड़ की जांच करने के बाद खेल को फिर से शुरू करने का फैसला किया. श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैचों से उसे एक एक अंक मिला है जिससे उसके पांच मैच में दो अंक हैं.

Advertisement

वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया

Advertisement