The Lallantop

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

पहले वनडे मैच में भारत ने अफ्रीका को हराया था. दूसरे मैच में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका ने सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है. मैच में भारत की बैटिंग और बोलिंग बेअसर रही.

Advertisement
post-main-image
साउथ अफ्रीका के ओपनर बैटर टोनी डी जोर्जी ने शानदार शतक लगाया. (फोटो- इंडिया टुडे)

दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया. भारत ने अफ्रीका को 212 रन का टारगेट दिया था, जिसे अफ्रीका ने 43वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है. पहला वनडे भारत ने 8 विकेट से जीता था.

Advertisement

मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. भारत के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए. नंबर-3 पर आए तिलक वर्मा भी जल्द ही 10 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में साई सुदर्शन और कप्तान केएल राहुल ने पारी को संभाला और 68 रन की साझेदारी की. सुदर्शन ने 83 गेंद पर 62 रन बनाए. केएल राहुल ने 64 गेंद पर 56 रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद कोई बैटर ज़्यादा रन नहीं कर सका. संजू सैमसन ने 12 और रिंकू सिंह ने 17 रन बनाए. लोअर ऑर्डर में अर्शदीप ने 17 गेंद पर 18 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया. पूरी टीम 46.2 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई. अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका को रीजा हैंड्रिक्स और टोनी डी जोर्जी ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए ही 130 रन जोड़ दिए. रीजा 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रेसी वान डर डुसे ने भी टोनी का साथ दिया और दोनों ने टीम को 206 रन तक पहुंचा दिया. टीम को जब जीत के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए थे तो रेसी आउट हो गए. अब तक मैच का नतीजा तय ही हो चुका था. अफ्रीका ने 42.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. टोनी ने 122 गेंद पर 119 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. भारत ने इस मैच में 8 गेंदबाजों को आजमाया लेकिन छोटे टोटल को डिफेंड करने के लिए ये सब नाकाफी रहा. भारत की ओर से एक-एक विकेट अर्शदीप और रिंकू सिंह को मिला. 

Advertisement

वीडियो: राहुल द्रविड़ टीम इंडिया छोड़ इस टीम के साथ जुड़ेंगे!

Advertisement
Advertisement