The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ICC do not have Broadcaster cricket as JioHotstar seeks to exit deal

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC को नहीं मिला कोई ब्रॉडकास्टर, JioHotstar भी पीछे हटा

ICC का 80 प्रतिशत रेवेन्यू India से आता है. यह बताता है कि Cricket में भारत का दबदबा कितना ज्यादा है और आईसीसी के लिए मार्केट ऑप्शन कितने कम है.

Advertisement
Cricket news, t20 world cup, sports news
टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत में होने वाला है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
8 दिसंबर 2025 (Published: 12:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ICC  टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले बड़ी परेशानी का सामना कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ने आधिकारिक तौर पर ICC को बता दिया है कि वह अपने कॉन्ट्रैक्ट के बचे हुए दो साल भारत के क्रिकेट मीडिया राइट्स की सर्विस नहीं दे पाएगा. कंपनी ने बड़े नुकसान के बाद यह फैसला किया है.

इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक ICC ने 2026-29 के लिए मीडिया राइट्स बेचने का प्लान कर लिया है. वह इसके लिए लगभग 2.4 बिलियन डॉलर की कीमत की मांग कर रहे हैं. 2024 से 2027 तक के साइकिल की वैल्यू तीन बीलियन डॉलर थी. इस बीच हर साल एक बड़ा इवेंट होना था. जियो हॉटस्टार अब 2027 तक अपना करार जारी नहीं रखना चाहता. इसलिए आईसीसी ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्स इंडिया, नेटफलिक्स और एमेजॉन प्राइम वीडियो से संपर्क किया है. तीनों प्लेटफॉर्म को आईसीसी ने इमेल भेजा है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक किसी ने जवाब नहीं दिया है. अब तक किसी भी प्लेटफॉर्म ने प्राइसिंग की वजह से इस डील में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है ऐसे में ICC के पास कोई प्लान नहीं है.

भारत पर निर्भर ICC 

आईसीसी का 80 प्रतिशत रेवेन्यू भारत से आता है. यह बताता है कि इस खेल में भारत का दबदबा कितना ज्यादा है और आईसीसी के लिए मार्केट कितना छोटा है. रिपोर्ट के मुताबिक जो कीमत मांगी जा रही है वह सोनी जैसी बड़ी कंपनी के लिए बहुत ज्यादा है. सोनी के पास पहले से ही एशियन क्रिकेट काउंसिल (170 मीलियन डॉलर), न्यूजीलैंड क्रिकेट (100 मीलियन डॉलर) और इंग्लैंड एंड वेल्ट क्रिकेट बोर्ड (200 मीलियन डॉलर) का करार है. इसके बावजूद भारतीय स्पोर्ट्स मीडिया पर दबाव इतना ज्यादा है कि इस साल सोनी ने अपना फाइनेनशियल रिस्क कम करने के लिए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के डिजिटल राइट्स जियो हॉटस्टार को दे दिए थे. 

यह भी पढ़ें- 'रो दे, रो दे...' विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में कुलदीप को गजब रोस्ट कर दिया! 

क्यों हो रहा है नुकसान

भारत में फैंटेसी गेम प्लेटफॉर्म पर लगे बैन के कारण यह स्थिति हुए हैं. स्टार के पास अभी भी कई ब्रांड्स हैं. लेकिन वह 7000 हजार करोड़ के गैप को भरने के लिए काफी नहीं हैं, जो उन्हें ड्रीम इलेवन और mycircle11 जैसे प्लेटफॉर्म से मिलता था. वहीं नेटफ्लिक्स ने अब तक भारत में स्पोर्ट्स मार्केट से दूरी बनाए रखी है. वह यहां प्रीमियर एंटरटेनमेंट प्रोग्राम पर फोकस कर रहा है. प्राइम वीडियो ने भी क्रिकेट में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है. दूसरी तरफ ICC अब जल्द से जल्द एक नया ब्रॉडकास्टर चाहता है. 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच क्या पंगा हुआ?

Advertisement

Advertisement

()