The Lallantop

गुवाहाटी टेस्ट में गिल को लेकर शक तो था! BCCI की ये अपडेट टेंशन बढ़ा देगी

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेलना है. इस मुकाबले में कप्तान Shubman Gill नहीं खेलेंगे. BCCI ने इसकी पुष्ट‍ि करते हुए बताया है कि अब उनकी गैरमौजूदगी में Rishabh Pant टीम की अगुवाई करेंगे.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट में गर्दन की चोट के कारण नहीं खेलेंगे. (फोटो-PTI)

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई ने भी अब इसकी पुष्ट‍ि कर दी है. दरअसल, कोलकाता टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में स्पैज्म हो गया था. इसके बाद पहली इनिंग में महज 3 बॉल खेलने के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. वह दूसरी इनिंग में भी बैटिंग के लिए नहीं आए थे. उन्हें कोलकाता में ही होस्पिटलाइज करना पड़ा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हालांकि, इसके बाद गुवाहाटी टेस्ट से पहले उन्होंने टीम के साथ ट्रेवल किया था. बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बताया था कि वो रिकवर कर रहे हैं. लेकिन, साथ ही ये भी कहा था कि अगर टीम मैनेजमेंट को उनकी फिटनेस को लेकर ज़रा भी डाउट होगा तो वो नहीं खेलेंगे. अब बीसीसीआई ने एक्स पर कंफर्म कर दिया है कि उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम इंडिया की गुवाहाटी में कमान संभालेंगे.

बीसीसीआई ने क्या बताया?

बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया,

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ नेक इंजरी हो गई थी. अब वो गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से रुल्ड आउट हो गए हैं. ऋषभ पंत उनकी गैरमौजूदगी में दूसरे टेस्ट में टीम की अगुवाई करेंगे. वहींं, कप्तान गिल जांच के लिए मुंबई जाएंगे. 

ये भी पढ़ें : एशेज 2025 : स्टार्क का कहर, रूट-क्रॉली-वुड को खाता भी नहीं खोलने दिया, इंग्लैंड 172 पर सिमटा

साई और नीतीश की हो सकती है वापसी

गिल की गैरमौजूदगी में उनकी जगह टीम में साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है. पिछले मुकाबले में साई प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे. वह इस बार नंबर तीन पर वापसी कर सकते हैं. वहीं, नंबर चार पर फिर से कोलकाता में दूसरी इनिंग की तरह ध्रुव जुरेल बैटिंग करते नज़र आ सकते हैं. हालांकि, देखने लायक ये होगा कि क्या कोच गौतम गंभीर अक्षर पटेल को गुवाहाटी में भी खि‍लाते हैं या नहीं. फिलहाल पिच पर घास देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी हो सकती है. रेड्डी को कोलकाता टेस्ट से पहले टीम से इंडिया ए के वनडे सीरीज के लिए रिलीज कर दिया गया था. लेकिन, इस मुकाबले से पहले वो टीम में वापस आ चुके हैं.

Advertisement
गुवाहाटी में टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी

कोलकाता में मिली हार के बार टीम इंडिया की नज़रें इस बार जीत के साथ सीरीज को बराबर करने पर होगी. कोलकाता में टीम इंडिया के बॉलर्स ने तो शानदार काम किया था, लेकिन रैंक टर्नर पिच पर एक बार फिर बैटर्स ने बहुत निराश किया. चौथी इनिंग में टीम इंडिया महज 124 रन के टारगेट को चेज करते हुए 93 रन पर ऑलआउट हो गई थी. हालांकि, दोनों इनिंग में टीम को 10 बैटर्स के साथ ही खेलना पड़ा. शुभमन गिल चोटिल होने के कारण दोनों इनिंग्स में बैटिंग नहीं कर सके थे.

वीडियो: Adelaide ODI सीरीज में टीम इंडिया के हार की वजह क्या है, किसकी गलतियां भारी पड़ीं?

Advertisement