The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ashes 2025 Mitchell Starc strikes fourth time in perth test to dismiss crawley root duckett and stokes

एशेज 2025 : स्टार्क का कहर, रूट-क्रॉली-वुड को खाता भी नहीं खोलने दिया, इंग्लैंड 172 पर सिमटा

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Mitchell Starc ने Ashes 2025 में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने इंग्लैंड के 7 धुरंधरों को पवेलियन की राह‍ दिखा दी. Zak Crawley और Joe Root को तो उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया.

Advertisement
Mitchell Starc, Perth Test, Joe Root
मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट में पहले ही स्पेल में तीन विकेट झटक लिए. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
21 नवंबर 2025 (Updated: 21 नवंबर 2025, 12:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) एशेज सीरीज की दमदार शुरुआत न करें, ऐसा हो नहीं सकता. एक बार फिर स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में चल रहे एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में जबरदस्त शुरुआत दिलाई. उन्होंने अपने पहले ही स्पैल में इंग्लैंड को तीन झटके देकर बैकफुट पर ला दिया. उन्होंने पहले ही ओवर में जैक क्रॉली (Zak Crawley) को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी. उनके साथी ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) को अच्छी शुरुआत मिल गई, लेकिन स्टार्क ने उन्हें भी चलता कर दिया. सबसे बड़ा कमाल उन्होंने अपने स्पैल के 5वें ओवर में किया. उन्होंने इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बैटर जो रूट (Joe Root) को भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. लंच के तुुुुरंत बाद उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को भी चलता कर दिया. इसके बाद उन्होंने पहले गस एटकिंसन (Gus Atkinson) और फिर एक ही ओवर में लगातार दो बॉल पर जेमी स्मिथ (Jamie Smith) और मार्क वुड (Mark Wood) को चलता कर 7 विकेट झटके. इंग्लैंड पहली पारी में 172 रन ही बना सका.    

क्रॉली को पहले ही ओवर में फंसाया

दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. लेकिन, स्टार्क ने पहले ही ओवर की आख‍िरी गेंद पर जैक क्रॉली को अपना शि‍कार बना लिया. इससे पहले, उन्होंने जैक क्रॉली को अपनी उस शानदार गेंद के लिए सेट‍ किया. इंग्लि‍श राइट हैंडर पहले ही ओवर में ड्राइव लगाने चले गए. उससे एक गेंद पहले स्टार्क ने बॉल थोड़ी आगे की.

उस पर क्रॉली को लगा कि उन्होंने कंट्रोल कर लिया है. तभी अगली बॉल स्टार्क ने थोड़ी खींची हुई कर दी. क्रॉली लेंथ में चकमा खा गए और बॉल पर ड्राइव लगाने चले गए. बॉल उनसे दूर जा रही थी और फुट मूवमेंट नहीं होने के कारण वो बॉल की पिच तक सही से नहीं पहुंच सके. नतीजा बॉल उनके बैट का एज लेकर स्लिप कॉर्डन में खड़े उस्मान ख्वाजा के हाथों में चली गई. ये स्टार्क की पहले ओवर में 24वीं सफलता थी. उनके डेब्यू के बाद से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड स्टार्क के ही नाम है. हालांकि, ये तो स्टार्क के कहर की शुरुआत थी.

ये भी पढ़ें : सैंडपेपरगेट विवाद से स्मिथ को 'रगड़ना' चाहते थे पनेसर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने डबल मजे ले लिए

डकेट को भी स्विंग में फंसाया

स्टार्क ने अपने स्पेल के चौथे ओवर में दूसरे ओपनर बेन डकेट को भी अपना श‍िकार बना लिया. तब तक डकेट ने 22 रन बना लिए थे और अच्छी लय में नज़र आ रहे थे. लेकिन, स्टार्क की फुलर लेंथ पर वह चकमा खा गए. बॉल स्टंप लाइन पर पड़ने के बाद अंदर की तरफ स्विंग करते हुए सीधे उनके पैड पर जा लगी. अंपायर को कही संदेह नहीं था, उन्होंने अपनी उंगली उठा दी. हालांकि, डकेट ने इस फैसले को रिव्यू किया, लेकिन 3 रेड के कारण डकेट विकेट के साथ-साथ रिव्यू भी गंवा बैठे.

रूट को भी खाता नहीं खोलने दिया

स्टार्क यही नहीं रुके. उन्होंने अपने अगले ही ओवर की 5वीं गेंद पर इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बैटर जो रूट का भी शि‍कार कर लिया. रूट खाता भी नहीं खोल सके. फिफ्थ स्टंप की बॉल को डिफेंड करने की कोश‍िश में गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधा थर्ड स्लिप में खड़े लाबुशेन की हाथों में चली गई. बॉल उनके हाथ से लगभग बाहर आ ही गई थी, लेकिन लाबुशेन ने उसे निकलने नहीं दिया. लंच तक स्टार्क को तीन ही सफलता मिली थी. लेकिन, लंच के तुरंत बाद स्टार्क ने‍ फिर से अटैक किया और इंग्ल‍िश कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड कर इंग्लैंड को 5वां झटका दिया. स्टोक्स महज 6 रन ही बना सके. इसके बाद उन्होंने पहले गस ए‍टकिंसन को स्लिप कॉर्डन में स्टीव स्मि‍थ के हाथों लपकवाया. फिर सेट हो चुके विकेटकीपर बैटर जेमी स्मिथ (33) और मार्क वुड को लगातार दो बॉल पर आउट कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 172 रन बनाए. उनकी ओर से हैरी ब्रूूक (52) एकमात्र बैटर रहे, जिन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई. वहीं, स्टार्क के सात विकेट के अलावा कैमरन ग्रीन को एक और डेब्यूटांट ब्रेंडन डॉगेट को दो सफलताएं मिलीं. ग्रीन ने जहां 46 रन बना चुके ओली पोप को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. डॉगेट ने हैरी ब्रूक को कैरी के हाथों और कार्स को लाबुशेन के हाथों लपकवाया. उन्हें दोनों सफलताएं शॉर्ट बॉल पर मिली. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के चोटिल होने के कारण इस मैच में बॉलिंग की सारी जिम्मेदारी स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के कंधों पर है. हालांकि, स्टार्क ने तो शानदार बॉलिंग की, पर बोलैंड थोड़े ऑफ कलर दिखे. लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे 31 साल के डॉगेट ने बहुत प्रभावित किया.  

वीडियो: स्टार्क को 15 गेंदों में 5 विकेट, बोलेैंड की हैट्रिक, रिकॉर्ड्स की तो झड़ी लग गई

Advertisement

Advertisement

()