टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) अब वनडे में भी टीम की कमान संभालेंगे. 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है. वहीं, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये दोनों की अंतिम वनडे सीरीज भी हो सकती है. 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के कारण यह फैसला लिया गया है. वहीं, टी-20 सीरीज के लिए टीम की कमान अब भी सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन के हाथों में होगी वनडे टीम की कमान, रोहित बतौर प्लेयर ही खेलेंगे
19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए Team India का एलान हो गया है. Rohit Sharma और Virat Kohli को टीम में जगह मिली है, लेकिन कप्तानी Shubman Gill को सौंप दी गई है. वहीं, Shreyas Iyer को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 4 अक्टूबर को सेलेक्टर्स की ऑनलाइन मीटिंग हुई थी. इस बैठक में गिल भी अहमदाबाद से जुड़े थे, जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में पारी और 140 रनों से मात दी. इस बैठक में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल थे. उन्हें भी कप्तानी में इस बदलाव के बारे में सूचित कर दिया गया है. यानी 38 साल के रोहित शर्मा की जगह अब 26 साल के शुभमन गिल के हाथों में टीम इंडिया का भविष्य होगा. ये वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए एक युग परिवर्तन जैसा होगा.
हाल ही में टेस्ट टीम के कप्तान बने शुभमन गिल ने अपनी पहली ही सीरीज में शानदार बैटिंग कर सेलेक्टर्स को काफी खुश कर दिया है. इंग्लैंड दौरे से पहले कप्तान बने गिल ने दौरे पर सबसे ज्यादा 754 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 75.40 था. उन्होंने सीरीज में कुल 4 सेंचुरी लगाई थीं. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित करने वाले गिल को कोच और सेलेक्टर्स 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्होंने लीडरशिप रोल में बदलाव का फैसला किया है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया था. वो इस ओर ही इशारा था कि जल्द ही टीम की लीडरशिप में बड़ा बदलाव हो सकता है. वैसे भी गिल का वनडे रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 55 वनडे मुकाबलों में अब तक 2775 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 सेंचुरी लगाई हैं. इसमें 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी शामिल है. गिल का वनडे में औसत भी 59.04 का रहा है.
ये भी पढ़ें : अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की आसान जीत, वेस्टइंडीज की टीम इतने ओवर में ही निपट गई
रोहित-कोहली के भविष्य पर अब भी कुछ स्पष्ट नहींवहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली की बात करें तो, फिलहाल उनके भविष्य को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, खबरों की मानें तो ये उनका अंतिम वनडे दौरा हो सकता है. दरअसल, दोनों दिग्गजों ने पहले ही टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब वो सिर्फ वनडे में खेलते दिखेंगे. दोनों ने अंतिम बार 8 महीने पहले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को रिप्रजेंट किया था. अब 2027 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को दो ही वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में इतने लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने के कारण टीम उनसे दूरी बनाने का फैसला कर सकती है. हालांकि, रोहित का बतौर वाइट बॉल कैप्टन करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी टीम को अपनी कप्तानी में ही जिताई थी. इससे पहले, वह पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप भी टीम इंडिया को जिता चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम -
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ध्रुव जुरैल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मो सिराज, अर्शदीप सिंंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव, वॉशिंंगटन सुंंदर
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की टी-20 टीम -
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुुुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संंजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंंगटन सुंदर.
वीडियो: अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल से लड़ाई करना पाकिस्तान को इतना महंगा पड़ेगा, उन्होंने सोचा नहीं था