The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Devon Conway creates history with captain Tom Latham against WI

कॉन्वे ने कप्तान लैथम के साथ रचा इतिहास, रोहित-मयंक का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दमदार शुरुआत की. इस दौरान Devon Conway और कप्तान Tom Latham ने इतिहास रच दिया. उन्होंने Rohit Sharma और Mayank Aggarwal के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

Advertisement
Devon Conway, Tom Latham, NZvsWI
टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे ने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
18 दिसंबर 2025 (Updated: 18 दिसंबर 2025, 06:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने दमदार शुरुआत की. माउंट माउंगानुई के बे ओवल में शुरू हुए मुकाबले के पहले दिन कीवियों ने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग साझेदारी की. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. ओपनर डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) और टॉम लैथम (Tom Latham) ने इसका खूब फायदा उठाया. कॉन्वे स्टंप्स तक 178 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, कप्तान लैथम ने दूसरे छोर पर 137 रनों की शानदार पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.

रोहित-मयंक को छोड़ा पीछे 

पहले विकेट के लिए उनकी 323 रनों की साझेदारी अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है. इस दौरान, उन्होंने भारत के रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया. दोनों ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 317 रन बनाए थे. WTC इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियों की लिस्ट में अब कॉन्वे और लैथम टॉप पर हैं.

इस साझेदारी का न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए गहरा ऐतिहासिक महत्व भी है. कॉन्वे और लैथम ने 95 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड की जोड़ी की ओर से ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई. पिछला रिकॉर्ड 276 रनों का था. 1930 में वेलिंगटन में इंग्लैंड के खिलाफ चार्ल्स स्टीवर्ट डेंपस्टर और जॉन अर्नेस्ट मिल्स ने ये रिकॉर्ड बनाया था.

ये भी पढ़ें : 'स्न‍िको को हटाओ', अंग्रेजों के बाद कंगारुओं के साथ भी टेक्नोलॉजी ने कर दी बेईमानी?

टर्नर-जार्वि‍स का रिकॉर्ड तोड़ने से 64 रन दूर 

न्यूजीलैंड के टेस्ट इतिहास में 323 रनों की ओपनिंग साझेदारी किसी भी कीवी ओपनिंग जोड़ी की ओर से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इस लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस हैं, जिन्होंने 1972 में जॉर्जटाउन में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 387 रन जोड़े थे.

न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच का पहला दिन जो काफी दमदार शुरुआत वाला रहा. स्टंप्स तक एक ऐतिहासिक क्षण में तब्दील हो गया. वैसे तो कॉन्वे और लैथम ने पहले ही कई इतिहास रच दिए हैं. टर्नर और जार्वि‍स के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अब उन्हें सिर्फ 64 रनों की दरकार है. 

वीडियो: IPL 2026 के सारे ट्रेड की डिटेल्स, यहां पता चलेगा कौन खिलाड़ी अब किस टीम से खेलेगा

Advertisement

Advertisement

()