The Lallantop

गिल T20 वर्ल्ड कप 2026 की दूसरी टीम के लायक भी नहीं? पूर्व क्रिकेटर ने किया नजरअंदाज

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है. इसमें टेस्ट और ODI की कमान संभालने वाले Shubman Gill को जगह नहीं मिली है. पूर्व क्रिकेटर ने अब भारत की दूसरी टीम चुनी है, जिन्हें मेन टीम में जगह नहीं मिली है. लेकिन, इसमें भी उन्होंने गिल को शामिल नहीं किया है.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल को पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया की दूसरी टीम में भी नहीं चुना है. (फोटो-PTI)

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. यही टीम न्यूजीलैंड के खि‍लाफ 5 मैचों की T20I सीरीज में भी खेलते नज़र आएगी. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ T20 सीरीज तक टीम में बतौर उपकप्तान शामिल रहे गिल को उनके खराब फॉर्म के कारण वर्ल्ड कप की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. इसी बीच, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया की डेप्थ की तारीफ करते हुए बचे हुए प्लेयर्स की एक अतिरिक्त टीम भी बनाई है. हालांकि, उन्होंने इस टीम में भी शुभमन गिल को नज़रअंदाज कर दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
आकाश चोपड़ा की अतिरिक्त टीम 

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, कृणाल पंड्या, दीपक चहर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल.

बीसीसीआई की टीम अनाउंसमेंट के दौरान शुभमन गिल को बाहर करने ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. एश‍िया कप से पहले उन्हें टीम में बतौर उपकप्तान इसी साल शामिल किया गया था. लेकिन, इस दौरान गिल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 15 पारियों में महज 291 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 24.25 और स्ट्राइक रेट महज 137 का था. उनके इस खराब फॉर्म के कारण उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम से बाहर कर दिया गया.  

Advertisement

ये भी पढ़ें : रवि शास्त्री होंगे इंग्लैंड के हेड कोच? एशेज हारने के बाद मैक्कुलम को हटाकर कमान सौंपने की उठी मांग

गिल मौके को नहीं भुना सके

गिल जब इस साल T20I टीम में शामिल हुए थे, तब उनके लिए बहुत अच्छा मौका था. इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज में वह टॉप स्कोरर रहे थे. सिलेक्टर्स उनसे काफी खुश थे और उन्होंने तय किया कि उन्हें T20I सेटअप में लेकर आएंगे. लगभग एक साल बाद इस तरह उनकी टीम में वापसी हुई और उन्हें संजू सैमसन की जगह ओपनिंग स्लॉट भी दे दी गई. हालांकि, तब तक ऐसा नहीं था कि सैमसन ने खराब प्रदर्शन किया था. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें पहले नंबर 5-6 पर ट्राई किया गया और फिर ड्रॉप कर दिया गया. इसके कारण सिलेक्टर्स से लेकर हेड कोच तक सबको आलोचना का सामना करना पड़ा. लेकिन, जब T20 वर्ल्ड कप की टीम अनाउंस की गई बीसीसीआई ने यू टर्न मारते हुए सैमसन को गिल की जगह ओपनिंग पर रखने का फैसला किया.  

भारत को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज 21 जनवरी से खेलनी है. ये सीरीज 31 जनवरी को खत्म होगी. 6 दिन के गैप के बाद टीम इंडिया को अपना T20 वर्ल्ड कप अभ‍ियान शुरू करना है. उनका पहला मुकाबला अमेरिका के ख‍िलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 7 फरवरी को है.

Advertisement

वीडियो: शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

Advertisement