The Lallantop

'अभी आधा काम हुआ है,' IPL चैंपियन बनने से चूक जाने पर ऐसा क्यों बोले श्रेयस अय्यर?

जब जितेश शर्मा ने Shreyas Iyer का कैच लपका, तो अंपायर ने उंगली नहीं उठाई थी. लेकिन अय्यर ईमानदारी का परचम बुलंद करते हुए खुद ही क्रीज छोड़कर चले गए. PBKS की हार और मैच के बाद उन्होंने कहा कि अभी काम आधा पूरा हुआ है.

Advertisement
post-main-image
पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर. (X)

'जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां सरपंच साहब खड़े होते हैं', क्वालिफायर 2 में श्रेयस अय्यर की 87 रन की नाबाद पारी पर पंजाब किंग्स (PBKS) के शशांक सिंह के यही बोल थे. अय्यर के आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ IPL फाइनल मैच में अय्यर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. वो केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए. पंजाब फाइनल हार गई और बेंगलुरु ने पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की.

Advertisement

मैच खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने इस सीजन के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने फाइनल मैच के बारे में कहा कि 200 का स्कोर ठीक था. लेकिन बेंगलुरु की गेंदबाजी शानदार रही. श्रेयस अय्यर ने टीम की बात रखते हुए कहा,

"निराश हूं, लेकिन जिस तरह से हम इस मौके पर आगे बढ़े…बहुत सारा श्रेय मैनेजमेंट और हरेक खिलाड़ी को जाता है. हमने यहां जो आखिरी गेम खेला था, उसे देखते हुए मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगा कि 200 का स्कोर ठीक था. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. कृणाल ने शानदार प्रदर्शन किया, अपने अनुभव का इस्तेमाल किया, यही निर्णायक मोड़ था."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,

"हमारी टीम के हरेक खिलाड़ी पर गर्व है, बहुत से युवा खिलाड़ियों ने अपना पहला सीजन खेला. उनकी निडरता शानदार थी. काम अभी भी आधा पूरा हुआ है, हमें अगले साल इसे जीतना है. जिस तरह से हमने हर गेम में प्रदर्शन किया, वो पॉजिटिव था, उन्होंने बहुत एक्सपीरियंस लिया है, और हम अगले साल उस पर काम कर सकते हैं."

श्रेयस अय्यर ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि विपक्षी टीमें उन्हें हल्के में ना लें. 2026 आईपीएल में उनकी टीम पूरे दमखम के साथ टक्कर देगी और ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी.

Advertisement

इस सीजन में अय्यर के नाम एक खास रिकॉर्ड हो सकता था. अय्यर दो अलग-अलग टीमों का कप्तान रहते हुए लगातार दो आईपीएल खिताब जीतने का इतिहास बनाने से चूक गए. अय्यर के लिए बीते दो सीजन में ये दूसरा आईपीएल फाइनल था.

लेकिन इस बार वो पंजाब किंग्स को फाइनल में लेकर गए थे. इससे पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को ना केवल फाइनल में पहुंचाया, बल्कि ट्रॉफी भी जीती. श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को भी फाइनल में पहुंचाया था.

वीडियो: 17 साल बाद RCB बनी चैंपियन, लल्लनटॉप के लोगों ने क्या कहा?

Advertisement