The Lallantop

'फोन पर उनसे बात हुई, अब वो... ', सूर्यकुमार ने अय्यर की हेल्थ पर पूरी बात बताई है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे. यहीं पर उनसे अय्यर को लेकर सवाल किया गया था.

Advertisement
post-main-image
सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर को लेकर अपेडट दिया. (Photo-PTI)

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने बड़ा अपडेट दिया है. टी20 सीरीज शुरू होने से पहले सूर्यकुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे यहां अय्यर को लेकर सवाल किया गया. सूर्यकुमार यादव ने जो कहा वह सुनकर भारतीय फैंस खुश हो जाएंगे. सूर्यकुमार ने बताया कि वह खुद अय्यर से बात कर रहे हैं, और यह स्टार बल्लेबाज फिलहाल खतरे से बाहर है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सूर्यकुमार ने क्या बताया?

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद इंटरनल ब्लीडिंग के कारण अय्यर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूर्यकुमार यादव ने कहा,

पहले दिन, जब मुझे पता चला कि वह घायल हो गए हैं, तो मैंने उन्हें फ़ोन किया. मुझे पता चला कि उनके पास फ़ोन नहीं था. इसलिए, मैंने फ़िज़ियो को फोन किया और उन्होंने मुझे बताया कि श्रेयस अय्यर की हालत स्टेबल है.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अय्यर का फोन पर खुद जवाब देना यह बताता है कि उनकी हालत बेहतर है. उन्होंने कहा, 

पहले दिन आप किसी भी चीज के बारे में निश्चित नहीं हो सकते. लेकिन मैं पिछले दो दिनों से उनसे बात कर रहा हूं और वह फ़ोन पर जवाब दे रहे हैं. अगर वह जवाब दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि उनकी हालत स्टेबल है. वह ठीक दिख रहे हैं, डॉक्टर उनके साथ हैं. लेकिन अगले कुछ दिनों तक उन्हें निगरानी में रखा जाएगा. लेकिन वह जवाब दे रहे हैं, तो यह अच्छी बात है.

वहीं न्यूज एजेंसी ने BCCI के सूत्र के हवाले से लिखा कि अय्यर ICU से बाहर आ गए हैं. उन्होंने कहा,

Advertisement

श्रेयस अय्यर को ICU से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है और सिडनी के अस्पताल से छुट्टी मिलने में उन्हें कुछ दिन और लग सकते हैं.

 

इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अय्यर के परिवार के सदस्य जल्द ही उनसे मिलने के लिए सिडनी जाएंगे. इसके लिए वीजा का इंतजाम किया जा रहा है.

श्रेयस अय्यर को कैसे लगी थी चोट?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर को चोट लगी थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करने आई थी. टीम ने 33.3 ओवर में 3 विकेट पर 184 रन बना लिए थे. 34वां ओवर डाल रहे हर्षित राणा के ओवर की चौथी गेंद पर कैरी शॉट को ठीक तरह टाइम नहीं कर सके.  

यह भी पढ़ें- प्रतिका रावल हुईं बाहर, बीच टूर्नामेंट इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री 

श्रेयस तब बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे, गेंद देखते ही वह पीछे की ओर दौड़े और डाइव लगाकर कैच ले लिया. उन्होंने गेंद तो लपकी, पर खुद पर कंट्रोल नहीं रख सके, गेंद तो उनके हाथ से नहीं छूटी लेकिन वह जमीन पर गिर गए. उनकी बाईं पसली में चोट लग गई. कैच लेते ही वह जश्न मनाने लगे. टीम इंडिया के फ‍िजियो तुरंत मैदान पर आए और श्रेयस की स्थ‍िति देख उन्हें मैदान से बाहर ले गए. इसके बाद वो ग्राउंड पर नहीं लौटे.

वीडियो: ICU में एडमिट हुए श्रेयस अय्यर, बीसीसीआई ने क्या बताया?

Advertisement