The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • shafali verma in odi world cup squad pratika rawal ruled out semifinal against Australia

प्रतिका रावल हुईं बाहर, बीच टूर्नामेंट इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री

BCCI ने पहले अपडेट जारी कर बताया कि ऑलराउंडर प्रतिका रावल बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गईं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.

Advertisement
harmanpreet kaur, ind vs aus, cricket news
चोट की वजह से प्रतिका रावल हुईं बाहर. (फोटो- पीटीआई)
pic
रिया कसाना
27 अक्तूबर 2025 (Updated: 27 अक्तूबर 2025, 11:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली ओपनर प्रतिका रावल (Pratika Rawal) चोट के कारण बाहर हो गई हैं. उनके बाहर होने के बाद बोर्ड ने शेफाली वर्मा को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा. उन्हें इसके लिए ICC की टेक्निकल कमेटी की मंजूरी भी मिल गई है. 

शानदार फॉर्म में हैं शेफाली 

शेफाली सीनियर वुमेन टी20 लीग में खेल रही थीं. वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने सात पारियों में 56.83 के औसत से 341 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. हरियाणा की कप्तान मंगलवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में शामिल होंगी. वह लंबे समय तक स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग कर चुकी हैं. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें ड्रॉप किया गया था.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्रतिका बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रही थीं. बारिश के कारण वहां शायद थोड़ी ज्यादा फिसलन थी. 21वें ओवर में एक एक्सट्रा रन रोकने की कोशिश में वह फिसल गईं. उनकी एड़ी और घुटने में चोट लगी थी. फीजियो फौरन मैदान पर आए. स्ट्रेचर भी मंगाया गया था. प्रतिका ठीक तरह खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं. उन्हें सहारा देकर मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद वह मैदान पर नहीं आईं.

यह भी पढ़ें- 'ऑस्ट्रेलिया में टीम ने मुझे मिस किया', अगरकर को जो बात कोई ना बोल पाया वो रहाणे ने कह दी

शानदार फॉर्म में थीं प्रतिका रावल

प्रतिका का बाहर जाना टीम के लिए बड़ा झटका था क्योंकि इस टूर्नामेंट में वह शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने सात मैचों में 51.33 के औसत से 308 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से एक शतक और एक पचासा निकला है. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. पहले स्थान पर स्मृति मंधाना हैं.  

ग्रुप राउंड में जब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ तब प्रतिका ने 75 रन की पारी खेली थी. इस कारण भी प्रतिका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अहम थीं. प्रतिका ने समय पड़ने पर टीम के लिए गेंदबाजी भी की है. वर्ल्ड कप में वह दो विकेट भी ले चुकी हैं.

वीडियो: हर्षित राणा ने ऐसा क्या कर दिया कि आलोचकों की बोलती बंद हो गई?

Advertisement

Advertisement

()