The Lallantop

शेन वॉर्न किस ऑस्ट्रेलियन को मानते थे सबसे बेस्ट कप्तान?

वॉर्न की लिस्ट में नहीं थे रिकी पॉन्टिंग.

Advertisement
post-main-image
एशेज जीत के बाद जश्न मनाती ऑस्ट्रेलियन टीम ( Getty Images)
किसी भी टीम में कप्तान अक्सर वही खिलाड़ी चुना जाता है. जो सबसे बेस्ट होता है. अपनी टीम का मैच विनर होता है. और कप्तानों के मामले में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम बहुत भाग्यशाली रही है. इस टीम को एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, रिकी पॉन्टिंग और माइकल क्लार्क जैसे बेहतर कप्तान मिले. जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को कई सीरीज और बड़े टूर्नामेंट्स जिताए. इन दिग्गजों में शेन वॉर्न भी शामिल हो सकते थे. वॉर्न, जो शायद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैच विनर थे. पॉन्टिंग और ग्लेन मैकग्रा से भी बड़े. लेकिन वॉर्न को कभी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला. हालांकि इस बार में वॉर्न क्लियर थे, उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं था. आज तक सलाम क्रिकेट 2017 में जब शेन वॉर्न से ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी न कर पाने के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने कहा,
'मैं हमेशा मैदान पर जाकर अपनी टीम के लिए बेस्ट देना चाहता था. अपना कैरेक्टर शो करना चाहता था. और लोगों को एंटरटेन करना चाहता था. मैं एंटरटेनर हूं. और चाहता हूं कि लोग मुझे मेरे योगदान के लिए याद करे. मुझे कप्तानी न कर पाने का कोई मलाल नहीं है. जब भी मैंने कप्तानी की. खिलाड़ियों ने मेरी कप्तानी में एन्जॉय किया. हां अगर मैं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करता तो अच्छा होता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'
बता दें कि शेन वॉर्न काफी शानदार कप्तान थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को IPL 2008 का खिताब जिताया था. इसी बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने उस कप्तान के नाम का खुलासा भी किया, जिनकी कप्तानी में वॉर्न को सबसे ज्यादा मजा आया. वॉर्न ने कहा,
'एलन बॉर्डर और मार्क टेलर शानदार कप्तान थे, जिनके अंडर में मैं खेला. लेकिन मार्क टेलर सबसे बेस्ट कप्तान थे. बॉर्डर ने एहसास दिलाया कि कठोरता क्या होती है. मेरे ख्याल से स्टीव वॉ और रिकी पॉन्टिंग ने विरासत को अच्छी तरह से संभाला.
बता दें कि वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट में 25.4 की ऐवरेज से 708 विकेट झटके. वहीं 194 वनडे में उन्होंने 25.7 की ऐवरेज से 293 विकेट हासिल किये. वॉर्न 1999 क्रिकेट विश्वकप फाइनल और सेमी-फाइनल के हीरो थे. उन्होंने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट लेकर टीम को विश्वकप जिताया था. दुख की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया का ये महान गेंदबाज अब इस दुनिया में नहीं हैं. 4 मार्च 2022 को शेन वॉर्न का निधन हो गया. वह महज 52 साल के थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement