The Lallantop

पतंग के मांझे में उलझकर पति-पत्नी बेटी समेत फ्लाईओवर से गिरे, तीनों की मौत

मकर संक्रांति के मौके पर रेहान अपनी पत्नी रेहाना और बेटी आयशा के साथ फ्लाईओवर पर घूमने निकले थे. लेकिन पतंग के मांझे ने उनकी खुशी को मौत में बदल दिया.

Advertisement
post-main-image
फ्लाईओवर से नीचे गिरने से एक परिवार के तीन लोगों की मौत (इंडिया टुडे)

गुजरात के सूरत जिले में पतंग के मांझे ने एक परिवार खत्म कर दिया. घटना 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर हुई. उस वक्त एक शख्स अपनी पत्नी और 10 साल की बेटी के साथ बाइक से जा रहा था. तभी पतंग के मांझे में उलझकर उसने बाइक पर से बैलेंस खो दिया. इसके चलते तीनों गाड़ी समेत 70 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे गिर गए. पति और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला ने भी 15 जनवरी को दम तोड़ दिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सूरत के चंद्रशेखर आजाद फ्लाईओवर पर हुई. मकर संक्रांति के मौके पर रेहान अपनी पत्नी रेहाना और बेटी आयशा के साथ फ्लाईओवर पर घूमने निकले थे. लेकिन पतंग के मांझे ने उनकी खुशी को मौत में बदल दिया. दुर्घटना में घायल रेहाना ने मौत से पहले बताया कि वे फ्लाईओवर के ऊपर थे. तभी अचानक पतंग की डोर उनके पति रेहान के गले में लिपट गई. एक हाथ से डोर छुड़ाने की कोशिश में रेहान ने बाइक पर से अपना कंट्रोल खो दिया. इसके बाद बाइक फ्लाईओवर की दीवार से टकराई और तीनों 70 फीट नीचे गिर गए.

रेहाना और आयशा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रेहाना नीचे खड़ी ऑटो रिक्शा पर गिरीं. उन्हें गंभीर चोटें आईं. उनको तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. एक दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

Advertisement

मकर संक्रांति के अवसर पर गुजरात में पतंगबाजी का प्रचलन है. इस दौरान कई हादसे भी होते हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, 14 जनवरी को राज्य भर में इमरजेंसी केस में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई. आम दिनो की तुलना में 108 नंबर इमरजेंसी सर्विस पर 33.33 फीसदी ज्यादा कॉल आईं. इस दिन कुल 5108 इमरजेंसी मेडिकल केस दर्ज किए गए, जो सामान्य दिनों से कहीं ज्यादा है. 

पतंग की डोर सबसे बड़ा खतरा

गुजरात में 14 जनवरी को राज्य भर से पतंग की डोर से घायल होने के 182 मामले सामने आए. वहीं छत या ऊंचाई से गिरने के चलते 488 लोगों के घायल होने की खबर आई, जिसका मुख्य कारण छतों पर पतंग उड़ाना था. इन मामलों में 92.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई. 

Advertisement

वीडियो: दिल्ली पुलिस ने पतंग के मांझे से लोगों के मारे जाने के खतरे के मद्देनजर क्या चेतावनी जारी की?

Advertisement