The Lallantop

'शुभमन गिल को नहीं भेजा, लेकिन सुंदर से बैटिंग कराई', मोहम्मद कैफ टीम मैनेजमेंट पर भड़के

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है. उनका कहना है कि जब वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोटिल थे, तो उन्हें बैटिंग करने क्यों भेजा गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में सुंदर चोटिल हो गए थे और वह अपने कोटे के ओवर भी नहीं फेंक पाए.

Advertisement
post-main-image
चोट की वजह से वॉशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं (फोटो- PTI)

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मौजूदा समय में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा में खेला गया. यह मैच भारत ने 4 विकेट से जीता. इस मुकाबले में ऐसा कुछ हुआ जिसके चलते भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टीम मैनेंजमेंट पर सवाल उठाए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोटिल हो गए थे. वह साइड स्ट्रेन यानी पसलियों में खिंचाव के चलते अपने कोटे के ओवर भी नहीं फेंक पाए. सुंदर ने मैच में सिर्फ 5 ओवर बॉलिंग की जिनमें 27 रन दिए. वह विकेट नहीं ले पाए. साइड स्ट्रेन के चलते वॉशिंटन सुंदर मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद जब भारतीय टीम 301 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी, तब चोटिल संदुर को 8 नंबर पर बैटिंग करने भेजा गया. यही बात पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को शायद बुरी लग गई.

कैफ ने टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर सहित टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

Advertisement

आपको याद होगा जब शुभमन गिल (Shubman Gill) कोलकाता टेस्ट में चोटिल हो गए थे, तो वह बैटिंग करने नहीं आए. ये हाई स्कोरिंग मैच था. क्रिकेट फैंस का मानना था अगर शुभमन गिल 20 या 30 रन बना देते, तो भारत टेस्ट मैच जीत सकता था. लेकिन, वह बल्लेबाजी करने नहीं आए. ऐसा शुभमन को पूरी सुरक्षा देने के लिए किया गया ताकि चोट न बढ़े. लेकिन, सुंदर के साथ ऐसा नहीं हुआ. इसलिए मुझे लगता है कि यह टीम मैनेजमेंट का गलत फैसला था. केएल राहुल के विकेटों के बीच दौड़ने पर असर पड़ा. भारत भले ही मैच जीत गया हो, लेकिन मुझे लगता है कि मैच में चोट के और बढ़ने की संभावना थी.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल खिलाड़ी एलिसा हीली लेंगी संन्यास

सीरीज से बाहर हुए सुंदर

तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले वॉशिंगटन सुंदर आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों में उनका खेलना संदिग्ध है. मोहम्मद कैफ के मुताबिक,

Advertisement

अगर सुंदर घायल हैं और आपको हर गेंद पर रन चाहिए, तो आपको किसी दूसरे बैटर को ट्राई करना चाहिए था. जब कोई प्लेयर इंजर्ड होता है और आप उसे प्रेशर में बैटिंग करने भेजते हैं, तो चोट बढ़ सकती है. सुंदर डीप पॉइंट और स्क्वायर लेग की तरफ गेंद जाने के बाद भी 2 रन नहीं ले पा रहे थे. वह सिर्फ सिंगल ले रहे थे. मैच में रन रेट रन ए बॉल था और मुकाबला कंट्रोल में था. मुझे लगा कि इंजर्ड प्लेयर को भेजना खतरनाक था. जो चोट हफ्ते 10 दिन में ठीक हो सकती थी वह इंजरी 20-25 या 30 दिनों तक खिंच सकती है.

बडोनी रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल

वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद, मैनेजमेंट ने आयुष बडोनी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. बडोनी डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. वह अब तक 21 फर्स्ट क्लास, 27 लिस्ट ए और 96 टी20 मैच खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बडोनी के नाम 1681, लिस्ट ए में 693 और टी20 में 1788 रन दर्ज हैं. आयुष बडोनी का अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है.

वीडियो: टीम इंडिया में आए आयुष बडोनी का कोच गौतम गंभीर से क्या है कनेक्शन?

Advertisement