The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • PCB announced team for T20 World cup 2026 babar azam in haris Rauf out

पाकिस्तान ने T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम अनाउंस की, पर ये भी कह दिया!

पाकिस्तान T20 World Cup 2026 में खेलेगा या नहीं अभी तय नहीं. पीसीबी (PCB) चीफ मोहसिन नकवी का कहना है कि उन्हें सरकार के फैसले का इंजतार है. लेकिन, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय टीम में बाबर आजम (Babar Azam) शामिल हैं, जबकि पेसर हारिस रऊफ (Haris Rauf) को जगह नहीं मिली है.

Advertisement
pcb, t20 World cup, Pakistan t20 wc team
पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. (फोटो- PTI)
pic
ओम प्रकाश
25 जनवरी 2026 (Published: 05:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान (Pakistan) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन, अभी इस बात की गारंटी नहीं है कि टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी या नहीं. 24 जनवरी को पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश के बाहर होने के बाद, टीम के खेलने पर शंका जताई थी. तब, उन्होंने कहा था कि अगर पाकिस्तान की हुकूमत टीम को वर्ल्ड कप में खेलने की इजाजत देगी तभी खेलेगी. वहीं, अब पीसीबी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इन 15 खिलाड़ियों में  बाबर आजम (Babar Azam) भी शामिल हैं. लेकिन, पेसर हारिस रऊफ को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली.

फैसले से लेना-देना नहीं

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी या नहीं, इसका फैसला सरकार करेगी. लेकिन, चीफ सेलेक्टर आकिब जावेद का कहना है कि टीम घोषणा और विश्व  कप में भाग लेना, जिसका सरकार के आखिरी फैसले से कुछ लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा,

हम सिलेक्टर्स हैं. हमारा काम टीम का चयन करना है. हमने डेडलाइन के बहुत क्लोज टीम का ऐलान किया है. वर्ल्ड कप में टीम के भाग लेने को सरकार तय करेगी. इसलिए हम कुछ नहीं कह सकते. पीसीबी चीफ ने भी यही कहा है. इसलिए हम उनके फैसले का इंतजार करेंगे.

फिसड्डी बाबर अंदर, रऊफ बाहर

पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में बाबर आजम को शामिल किया गया है. बिग बैश लीग में उनका हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा. इस सीजन में वह सिडनी सिक्सर की टीम को रिप्रजेंट कर रहे थे. वह 11 मैच में सिर्फ 202 रन बना पाए. उनका स्ट्राइक रेट 103 का रहा. उन्होंने 2 हाफ सेंचुरी लगाईं और हाईएस्ट स्कोर 58 रन नॉट आउट रहा. बीबीएल में धीमी बैटिंग करने का उन आरोप लगा. एक मैच के दौरान  स्टीव स्मिथ ने सिंगल रन लेने से बाबर को मना कर दिया था. जिसकी काफी दिनों तक चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: फॉर्म में वापसी कर चुके सूर्या आज रोहित का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

वहीं, अगर पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ की बात की जाए, तो वह इस सीजन के टॉप विकेट टेकर हैं. रऊफ मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा थे. बीबीएल 2025-2026 में उन्होंने सबसे ज्यादा 20 विकेट चटकाए हैं. 23 रन पर 23 विकेट आउट करना उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस है. इतने दमदार प्रदर्शन के बावजूद, हारिस रऊफ को पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है. और तो और, इसी महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी हारिस को टीम में जगह नहीं मिली है. उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच सितंबर 2025 में भारत के खिलाफ एशिया कप में खेला था.

पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा नाफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम आयूब, शाहीन शाह अफरीदी. शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक.

वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?

Advertisement

Advertisement

()