The Lallantop

कुंबले ने सौंपी कैप, हुआ ड्रीम डेब्यू... फिर कुंबले के ही रिकॉर्ड की बराबरी कर गए सरफ़राज़!

Safaraz Khan ने बेहतरीन पचासे के साथ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की. हालांकि वह इसे और बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. रविंद्र जडेजा के साथ हुई गलतफहमी ने सरफ़राज़ को रनआउट करा दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक अजब लिस्ट में एंट्री ले ली.

post-main-image
सरफ़राज़ खान ने मारी बेहतरीन हाफ सेंचुरी (एपी फ़ोटो)

सरफ़राज़ खान. मुंबई स्कूल ऑफ़ क्रिकेट के एक और प्रोडक्ट. सरफ़राज़ ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टेस्ट डेब्यू कर ही लिया. राजकोट टेस्ट की पहली पारी में सरफ़राज़ का डेब्यू हुआ. उन्होंने अफने टेस्ट करियर की शानदार शुरूआत भी की. हालांकि वह इस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए.

इससे पहले, सरफ़राज़ को दिन के तीसरे सेशन में खेलने का मौका मिला. रोहित शर्मा 131 रन बनाकर, 237 के टोटल पर आउट हुए. और फिर क्रीज़ पर आए सरफ़राज़. लंबा इंतजार खत्म. पहली पांच गेंदों पर सरफ़राज़ एक भी रन नहीं बना पाए. अपनी छठी गेंद पर उन्होंने तीन रन लेकर टेस्ट में अपना खाता खोला. पहली बारह गेंदों पर पर पांच रन बनाने वाले सरफ़राज़ ने चौदहवीं गेंद पर अपना पहला चौका जड़ा.

उन्होंने धीरे-धीरे पारी आगे बढ़ाई. लेकिन 30 के पार जाने के बाद सरफ़राज़ ने रन बनाने की स्पीड बढ़ा दी. उन्होंने डेब्यू पर 48 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. इसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा. अब उनके नाम टेस्ट डेब्यू पर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज पचासा हो गया है. पहले नंबर पर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने इसके लिए 42 गेंदें ली थीं.

यह भी पढ़ें: सबसे बुजुर्ग कप्तान... रोहित शर्मा के ये रिकॉर्ड्स हैं बेहद खास!

सरफ़राज़ तेजी से रन जोड़ रहे थे. लेकिन इस चक्कर में जडेजा दूसरे एंड से काफी स्लो खेलने लगे. 98 पर पहुंचने के बाद जडेजा ने एक टाइट सिंगल लिया. और इस चक्कर में सरफ़राज़ ने किसी तरह खुद का विकेट बचाया. हालांकि इसी ओवर में वह रनआउट हो गए.

जडेजा 99 के निजी स्कोर पर थे. उन्होंने एंडरसन की एक गेंद को मिड-ऑन फ़ील्डर की ओर खेला. और सिंगल की कॉल लगा दी. सरफ़राज़ भागे. लेकिन जडेजा ने बीच में ही मन बदल दिया. इतनी देर में मार्क वुड ने गेंद उठाई और डायरेक्ट हिट मार स्टंप्स बिखेर दिए. सरफ़राज़ को रनआउट होकर जाना पड़ा. उन्होंने 66 गेंद पर 62 रन की पारी खेली.

इसके साथ ही सरफ़राज़ ने अनिल कुंबले के एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कुंबले भी अपने डेब्यू टेस्ट में रनआउट हुए थे. बात 9 अगस्त 1990 की है. मैनचेस्टर टेस्ट से अनिल कुंबले ने डेब्यू किया था. और इस टेस्ट की पहली पारी में वह रनआउट हुए थे. कुंबले ने आउट होने से पहले दो रन बनाए थे. बता दें कि सरफ़राज़ को डेब्यू कैप कुंबले ने ही दी थी.

वीडियो: 'नखरे बर्दाश्त नहीं करेंगे', जय शाह ने नाम लिए बिना ईशान किशन को दे दी वॉर्निंग